Header Ads

रणवीर ने ठुकराई थी 'टॉयलेट...', सोनाक्षी के साथ कास्ट करना चाहते थे मेकर्स




 अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान जैसे सामाजिक विषय पर आधारित थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खूब कमाई की है लेकिन क्या जानते है कि अक्षय कुमार से पहले ये फिल्म रणवीर सिंह को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।


जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह का कहना था कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के निर्देशक श्री नारायण सिंह की ये पहली फिल्म है और वो किसी नए डायरेक्टर के साथ काम करके रिस्क नहीं लेना चाहते। वहीं फिल्म अगर यश राज बैनर तले बनती तो वो जरूर करते। इसके साथ ही रणवीर को इस फिल्म के नाम से भी थोड़ी दिक्कत थी’ जानकारी के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म में रणवीर के साथ सोनाक्षी को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी और आखिरकार फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर नजर आए।