Header Ads

रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस है 'भयंकर परी




टीवी सीरियल 'बालवीर' में 'भयंकर परी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ नई फोटोज शेयर की हैं। बता दें कि शमा इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कई हॉट और बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर कर रखी हैं।



शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। शमा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया और उसके बाद टीवी की दुनिया में उनकी एंट्री ली। टीवी शो 'बालवीर' (2014) में भयंकर परी का किरदार निभाकर वे उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्होंने 'ये मेरी लाइफ है' (2003), 'सेवन' (2011) सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में भी अभिनय किया है। बता दें कि करीब 5 साल पहले शमा बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार हुई थीं। हालांकि, अब वे फिट हैं।