Header Ads

इंग्लिश क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड के साथ की शादी, फंक्शन में पहुंचे कई स्टार प्लेयर




इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और IPL 2017 के सबसे महंगे क्रिकेटर बेन स्टोक्स शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपनी मंगेतर क्लेअर रेटक्लिफ के साथ शादी की। इस फंक्शन में इंग्लिश क्रिकेट टीम के कई स्टार प्लेयर्स ने पहुंचकर न्यू कपल को शादी की विशेज दीं।



 स्टोक्स की शादी में टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट, पूर्व कप्तान एलियेस्टर कुक, बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, इयॉन मोर्गन, इयान बेल, सेम बिलिंग्स पहुंचे।


- इस दौरान जो रूट, एलियेस्टर कुक और इयान बेल अपनी-अपनी वाइफ के साथ वहां पहुंचे थे।
- स्टोक्स और क्लेअर की शादी समरसेट के सेंट मेरी द वर्जिन चर्च में हुई। जो कि क्लेअर की मम्मी के घर के सामने ही है।


- शादी का रिसेप्शन एडिंगवर्थ में बने 4 स्टार होटल 'रूकरी मेनर' में हुआ। जिसकी इमारत 16वीं सेन्चुरी में बनी थी


 बेन स्टोक्स और उनकी मंगेतर क्लेअर रेटक्लिफ की शादी भले ही अब हुई हो लेकिन ये दोनों पिछले कई साल से साथ रह रहे हैं।


- इस कपल के दो बच्चे भी है। इनमें से बेटे का नाम लेटन और बेटी का नाम लिबी है। बेटा बड़ा है।


- पिछले महीने नाइटक्लब के बाहर हुई मारपीट के मामले के बाद बेन स्टोक्स फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है।