साल के 6 महीने परमानेंट छुट्टियों पर जाता है ये शख्स, ऐसी होती है Life
जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए, सबको काम करना पड़ता है। लेकिन हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जो आधे साल काम करता है और आधे साल दुनिया घूमता है।
अमेरिका में रहने वाले इस शख्स ने अपना नाम अभी तक नहीं बताया है। ये 35 साल के हैं। उन्हें रोज काम पर जाना बोरिंग लगता है।
ये साल के 6 महीने अमेरिका के कनेक्टिकट में अपने पापा की बोट पर मछलियां पकड़ना सिखाते हैं और फिर बाकी के 6 महीने अपनी साइकिल पर दुनिया ट्रैवल करना पसंद करते हैं। वे बताते हैं कि ट्रैवल करने के लिए उन्हें ज्यादा पैसा नहीं चाहिए।
वे छुट्टियों में एक दिन में सिर्फ 650 रुपए ही खर्च करते हैं। उनका कहना है कि 9 से 5 बजे तक की जॉब करना पसंद नहीं है। वे अपनी जिंदगी के अच्छे साल दुनिया घूमने में बिताना चाहते हैं।
दुनिया घूमते वक्त उन्हें सिर्फ अपनी साइकिल और कुछ जरूरत की चीजें ही चाहिए होती हैं।
वे बताते हैं कि सालों पहले समझ गए थे कि काम करना उनकी लाइफ का पार्ट नहीं हो सकता। उन्हें कभी भी जॉब नहीं करनी थी।
इसलिए आधा साल वे काम करके 6.5 लाख रुपए कमा लेते हैं और फिर बाकी के आधे साल में उस पैसे से दुनिया घूमते हैं।
वे बताते हैं कि जब उन्हें घूमने जाना होता है तो नेचुरल खाना पसंद करते हैं क्योंकि बाहर से खरीदना महंगा पड़ता है। 15 सालों से वे एक जगह पर 6 महीनों से ज्यादा नहीं रुके हैं।
इनका इंस्टाग्राम पर ultraromance के नाम से अकाउंट है जहां पर अपने ट्रैवल की पिक्चर्स शेयर करते हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 92 हजार फॉलोअर्स हैं।

Post a Comment