चीन का नहीं कोई मुकाबला, 851 अरब रुपए में बना रहा ऐसे स्ट्रक्चर
अपने हैरतअंगेज आर्किटेक्चर से दुनिया को चौंकाने वाले चीन का एक और प्रोजेक्ट सुर्खियो में है। एलियंस सिटी की तर्ज पर बनाए गए गुइझोऊ प्रोविंस में स्थित इस पार्क में कई यूएफओ जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा एक 174 फीट का स्टैच्यू भी बनाया गया है। 750 टन स्टील से बनाया गया है
- टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए बनाया गया यह थीम पार्क करीब 320 एकड़ जमीन में फैला है।
- करीब 851 अरब रुपए में बन रही यह पूरा पार्क टूरिस्ट्स को एलियंस की दुनिया में पहुंचने का अहसासल दिलाएगा।
- साइंस सेंटर्स से लेकर यहां सबसे ज्यादा आकिर्षित करने वाली चीज हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी ‘ट्रांसफॉर्मर’ में दिखाए गया रोबोट है। इसे बनाने में 750 टन स्टील व कांक्रीट का उपयोग किया गया है।
- यह प्रोजेक्ट चीन की ‘ओरिएंटल टाइम्स मीडिया कॉप्र्स एनिमेशन यूनिट’ द्वारा पूरा किया जा रहा है। पार्क के निर्माण में पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है।
- बिजली के लिए यहां भारी संख्या में सोलर पैनल्स लगाए गए हैं। पार्क में बच्चों के लिए साइंस फिक्शन गेम्स से लेकर कई तरह के हैरतअंगेज रोलर कॉस्टर भी होंगे।

Post a Comment