लीवुड की मशहूर अभिनेत्री को उठा ले गई पुलिस, लोग हैरान परेशान
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री को अचानक पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले जाती है। इस घटना को लोग हैरानी भरी नजरों से देखते हैं। किसी को कुछ नहीं पता कि आखिर इतने बड़े स्टार को पुलिस क्यों ले गई। हम बताते हैं आपको कि माजरा क्या है।
दरअसल बात यह है कि लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क के पास फिल्म मुल्क की शूटिंग हुई। एक सीन के दौरान अचानक पुलिस आती है और एक्ट्रेस तापसी पन्नू को गाड़ी में बिठा ले जाती है। जब फैंस की नजर उन पर पड़ती है तो वो हैरानी भरी नजरों से देखते हैं।
उसके बाद लाेग पुलिस की गाड़ी के पीछे बाइक से पीछा करते हैं। लोगों को यह पता ही नहीं चलता कि पुलिस वाले तापसी को क्यों ले जा रहे हैं। आपकाे बताते चलते हैं कि फिल्म मुल्क में तापसी पन्नू एक वकील के रूप में हैं। इसका डायरेक्शन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं।
फिलहाल तापसी फिल्म शूट के लिए लखनऊ में हैं। इस फिल्म में तापसी ऋषि कपूर की बहू का किरदार निभा रही हैं। शूटिंग से पहले तापसी ने एक बयान में कहा था कि मनोरंजक फिल्म करके एक ब्रेक लेने के बाद मैं फिर से एक ऐसी फिल्म कर रही हूं।
इसमें बहस शुरू होगी और फिल्म लोगों के दिलों को भी छुयेगी। तापसी फिल्म में आरती नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं।
सारी बात अभी ना बताते हुए ये कहती हैं कि पूरी कहानी जानने के लिए थिएटर में जाओ तभी तो पता चलेगा कि आपकी चहेती अभिनेत्री का क्या किरदार है।

Post a Comment