जब एक साथ फील्ड पर पहुंचे 2 अमला, इस तरह कन्फ्यूज हो गए फैन्स
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच में फैन्स उस वक्त कन्फ्यूज हो गए, जब फील्ड पर एक साथ दो हाशिम अमला नजर आए। इस देख फैन्स कुछ देर के लिए कन्फ्यूज हो गए। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग के लिए हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक उतरे। यहां डिकॉक ने भी अलमा के नाम की ही जर्सी पहनी हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि डिकॉक की जर्सी चोरी हो गई थी। इसलिए उन्हें पूरे मैच में अमला की जर्सी पहननी पड़ी। इस पर फैन्स ने कई मजेदार कमेंट्स कर दिए।

Post a Comment