5 स्टार होटल नहीं, ये है दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट 19 लोग करते हैं सफर
कनाडा की एक एयरक्राफ्ट कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट बनाया है। 4 लिविंग रूम और एक मास्टर बेडरूम वाले इस प्लेन की कीमत साढ़े चार अरब रुपए (72 Million Dollars) रखी गई है। इसका इंटीरियर ऐसा है जैसे आप किसी फाइव स्टार होटल में बैठे हों। मैक 0.925 की रफ्तार से चलने वाले इस जेट के हर रूम में फुल साइज टीवी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एक्स्ट्रा लार्ज विंडोज जैसे आकर्षक फीचर्स हैं।
- इस जेट का नाम रखा गया है Bombardier's new Global 7000 business jet जो अगले साल आसमान में उड़ता दिखाई देगा। ये अपने आप में पहला ऐसा बिजनेस एयरक्राफ्ट है जिसमें 4 लिविंग रूम की स्पेस दी गई है।
- कुल 111 फीट 2 इंच लंबे इस प्लेन में कुल 19 लोग सफर कर सकेंगे। बेडरूम्स, डाइनिंग हॉल, बार के साथ-साथ इसमें एक जकूजी प्राइवेट बाथरूम भी है।
- कंपनी के मुताबिक इस जेट को बिजनेसमैन्स के लिए बनाया गया है जो इसमें रहकर घर या ऑफिस की तरह ही महसूस करें। इस जेट की 2021 तक बुकिंग हो चुकी है।

Post a Comment