Header Ads

अजीबोगरीब बीमारी के कारण 9 साल कि लड़की जी रही है दर्द में, 90 डिग्री के एंगल पर घूम गया है सिर


9 साल की एक लड़की विचित्र बीमारी के कारण हर वक़्त दर्द में रहने को मजबूर है इस बीमारी की वजह से Afhseen Qumbar का सिर 90 डिग्री के एंगल पर घूमा रहता है इस बीमारी के चलते वो न तो ठीक से बैठ पाती है और न ही चल पाती है

पाकिस्तान के Mithi की ये लड़की खाने और टॉयलेट जाने जैसे कामों के लिए भी मदद कि मोहताज हो गयी है. उसके पिता, 55 वर्षीय Allah Jurio और मां 50 वर्षीय Jameelan, बताते हैं कि बच्ची के इलाज के लिए वो कई डॉक्टर्स से मिले उन्हें बताया गया कि Mithi में इस बीमारी का इलाज नहीं हो सकता उनके लिए हर वक़्त अपनी बेटी को दर्द में देखना बेहद मुश्किल हो रहा है

उसे इलाज के लिए कराची के पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाने को कहा गया है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वहां ले जाकर लड़की का इलाज करा सकें जब Afsheen का जन्म हुआ था तब वो अपने बाकी 6 बहन-भाइयों कि तरह सामान्य थी। आठ महीने बाद वो गिर गयी और उसकी गर्दन में चोट लग गयी

उसकी मां बताती हैं कि उस वक़्त पैसों की कमी के कारण वो उसे अस्पताल नहीं ले जा सके और किसी ओझा के पास ही उसका इलाज कराने लगे जैसे-जैसे वो बड़ी होती गयी, उसकी हालत और बिगड़ती गयी अब वो बस एक कोने में बैठे रहने को मजबूर है आम बच्चों कि तरह वो खेल नहीं सकती

लड़की के माता-पिता खेती कर के गुज़ारा करते हैं। परिवार का सबसे बड़ा बेटा, 25 वर्षीय मोहम्मद याक़ूब एक दुकान पर काम कर के 15,000 रुपये कमा पाता है

इस बीमारी के कारण उसे समाज भी अजीब निगाहों से देखता है बच्चे उससे डरते हैं और आस-पास की महिलाएं इस बीमारी को उसके बुरे कर्मों का नतीजा बताती हैं कुछ लोग तो उसका मज़ाक तक बनाने से पीछे नहीं हटते