TV शो पर बीफ खाना एक्ट्रेस को पड़ गया भारी, लोगों ने दी जमकर गालियां
मलयालम एक्ट्रेस सुरभि लक्ष्मी को एक टीवी शो के दौरान बीफ खाना भारी पड़ गया। इसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों ने उन्हें जमकर गालियां दीं। लोगों का कहना है कि सुरभि ने उनकी भावनाएं को आहत किया है क्योंकि ओणम डे (जिस दिन यह प्रोग्राम ऑनएयर किया गया) पर तो सिर्फ वेजिटेरियन खाना ही खाया जाता है। बता दें कि शो में सुरभि बीफ फ्राइ के साथ केरला परांठा खाते हुए नजर आती हैं। सुरभि ने दी ये सफाई...
सुरभि ने सफाई देते हुए कहा है कि यह प्रोग्राम ओणम डे से तीन हफ्ते पहले शूट किया गया था। साथ ही उन्हें च्वॉस दी गई थी कि वो कोझिकोड के किसी भी होटल में जा सकती हैं, जो बीफ डिश के लिए पॉपुलर हो। सुरभि के मुताबिक, इश्यू ये नहीं है कि मैंने बीफ खाया है, बल्कि ये है कि इस प्रोग्राम को ओणम डे पर टेलिकास्ट कर दिया गया।
सुरभि के मुताबिक, चैनल ने मुझसे इंटरव्यू की बात कही तो मैं तैयार हो गई। मैं उस होटल में इंटरव्यू के लिए रेडी थी, जहां मैं अक्सर विजिट करती थी।
- वैसे भी लाइफ में भूख मायने रखती है, इसलिए जब मैं भूखी होती हूं तो ये नहीं देखती कि वो बीफ, चिकन या फिर पोर्क है। सुरभि ने कहा कि नॉर्थ केरल के लोग ओणम डे पर भी नॉन वेज खाते हैं।

Post a Comment