इस क्रिकेटर को एनिवर्सरी पर मिला स्पेशल गिफ्ट, वाइफ ने पहली बार किया ऐसा
इंडियन क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी ने शुक्रवार (08 सितंबर) को अपनी 5th वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। उनकी ये वेडिंग एनिवर्सरी उनके लिए बेहद खास साबित हुई। इस दिन उन्होंने ना केवल अपनी टीम के लिए मैच विनिंग इनिंग खेली, बल्कि इसी दिन उन्हें अपनी वाइफ को पहला इंटरव्यू देने का मौका भी मिल गया।
स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ का नाम मयंती लैंगर हैं, जो कि फेमस स्पोर्ट्स चैनल में स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर हैं। अपनी 5th वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्होंने अपने हसबैंड का इंटरव्यू किया।
- बिन्नी इन दिनों (कर्नाटक प्रीमियर लीग) खेल रहे हैं और अपनी मैरिज एनिवर्सरी के दिन अपनी टीम बेलगावी पैंथर्स के लिए उन्होंने 46 बॉल पर 87 रन की ताबड़तोड़ इनिंग खेल डाली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 सिक्स भी लगाए।
- ये दिन उनके लिए तब और खास बन गया, जब मैच के बाद उनकी वाइफ ने पहली बार उनका टीवी इंटरव्यू लिया। उनकी वाइफ स्पोर्ट्स एंकर हैं, लेकिन इससे पहले तक उनकी वाइफ को कभी अपने हसबैंड का इंटरव्यू करने का मौका नहीं मिला था।
- हसबैंड का इंटरव्यू लेने के दौरान मयंती थोड़ा शरमा रही थीं, हालांकि उन्होंने अपने पति से केवल क्रिकेट को लेकर ही सवाल पूछे। इस दौरान टीवी कमेंटेटर्स ने बताया कि आज दोनों की मैरिज एनिवर्सरी है।
- इस मौके पर बिन्नी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाइफ के साथ एक फोटो भी शेयर किया। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट फील्ड पर आज साथ आना बहुत स्पेशल रहा, क्योंकि क्रिकेट ही हम दोनों को करीब लेकर आया था
इस मैच में बेलगावी पैंथर्स की टीम ने स्टुअर्ट बिन्नी की जबरदस्त इनिंग की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 192 रन बनाए थे। जो कि टूर्नामेंट में इस सीजन का हाइएस्ट स्कोर है। एक वक्त पर पैंथर्स की टीम ने 32 रन पर 4 विकेट खो दिए थे।
- जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम 169 रन पर ऑलआउट हो गई और पैंथर्स ने ये मैच 23 रन से जीत लिया।
- बिन्नी ने इस मैच में ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देते हुए 87 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए और एक बड़े बैट्समैन को रनआउट भी किया।

Post a Comment