Header Ads

नर्स को लगा मरीज का छूट गया है बैग, 17 घंटे बाद अंदर से निकला ये


जोर्जिया के चैम्ब्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने भगवान में विश्वास और मजबूत कर दिया है। Fox5 में छपी खबर के मुताबिक, यहां के हॉस्पिटल में एक स्टाफ को लावारिस पड़ा एक बैग मिला। उसे उठाकर उसने एक कमरे में रख दिया, लेकिन फिर जो हुआ वो उम्मीद से बिल्कुल उल्टा था। अचानक आई बैग से रोने की आवाज...

हॉस्पिटल स्टाफ को जब लावारिस बैग मिला, तो उसने सोचा कि ये किसी पेशेंट का बैग है जो हॉस्पिटल में छूट गया है। उसने बैग उठाकर एक कमरे में रख दिया। इसके 17 घंटे बाद जब सफाई कर्मी उस कमरे में पहुंचा तो उसे बैग से किसी के रोने की आवाज आई। उसे खोलते ही स्टाफ हैरान रह गया। दरअसल, उसके अंदर एक बच्चा था, जिसकी बॉडी से एम्ब्रिकल कॉर्ड लगा हुआ था। उसने तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी। इन्वेस्टिगेटर्स के मुताबिक, ये बच्चा बैग में पिछले 17 घंटे से बंद था। चूंकि उसकी बॉडी से एम्ब्रिकल कॉर्ड अटैच था, इसलिए इतनी देर तक बच्चा जिंदा रह पाया। फिलहाल बच्चा चिल्ड्रन हेल्थकेयर ऑफ एटलांटा में भर्ती है और डॉक्टर्स की देख रेख में है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही बच्चे की मां सामने आ जाएगी और बच्चे को अपना लेगी।