Header Ads

जिस के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत, उसी पर ठोका अननैचुरल सेक्स को केस


बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग और उसके पति रमणीक शर्मा का विवाद अंतत: अदालत पहुंच गया। राजधानी की कुटुम्ब न्यायालय में रमणीक शर्मा ने बॉबी से दाम्पत्य जीवन की पुनर्स्थापना के लिए 9 हिंदु विवाह अधिनियम का मामला लगाया है। न्यायाधीश आरके वर्मा ने बॉबी उर्फ पाखी शर्मा को 25 अक्टूबर की पेशी पर हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है। क्या है मामला...

रमणीक शर्मा ने अदालत में मामला पेश कर गुहार लगाई है कि बॉबी उर्फ पाखी शर्मा के साथ दाम्पत्य जीवन का निर्वहन करना चाहता है।

-कोर्ट में पेश दावे में बताया गया है कि रमणीक और बॉबी की मुलाकात फेस बुक पर हुई थी।
-दोनों एक दूसरे को पंसद करते थे इसलिए शादी कर ली।

-शादी के दिन जब दस्तावेज तैयार किए तो रमणीक को पता चला कि बॉबी उम्र में उससे बहुत बड़ी है। लेकिन इसके बाद भी दोनों ने शादी कर ली।

-बॉबी ने बिग लगा रखी ये बात भी बाद में पता चली। बॉबी ने रमणीक को बताया कि वह गोलियां ज्यादा खाती है इसलिए उसे बाल झड़ गए है।

-रमणीक ने दावे में लिखा है बॉबी किसी के बहकावे में आकर उसके घर से चली गई, वह उससे बहुत प्यार करता है इसलिए उसे साथ रखने के लिए कोर्ट में यह मामला लगाया है।


बॉबी डार्लिंग यानी पाखी शर्मा ने अपने बिजनेसमैन पति रमणीक शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कराई थी।

-बॉबी ने आरोप लगाया था कि उसका पति रमणीक शर्मा शराब पीकर उसे बेल्ट से पीटते है और वह यह सोच कर चुप रह जाती है कि एक दिन उसे प्यार से बदल दूंगी।

-रमणीक के भाई और मां भी उसे प्रताड़ित करती है।
-बॉबी ने 22 जुलाई 2017 को दिल्ली स्थित शालीमार बाग थाने में रमणीक के साथ उसकी मां और भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स का मामला दर्ज कराया था।

-दिल्ली से कोलार पुलिस को ई-मेल के माध्यम से बॉबी की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर जांच शुरू हुई।

-बॉबी ने बताया था कि शादी के बाद वह पाखी शर्मा बनकर एक पत्नी की तरह भोपाल में रह रही।

-बॉबी अपने मुंबई के किसी दोस्त से फोन बात कर लेती तो पति बुरी तरह से पीटता था।