हॉट है रे बाबा: अकेले में ही देखें ये 10 बोल्ड बांग्ला फिल्में
बॉलीवुड में ‘कामसूत्र’ और दीपा मेहता की ‘फायर’ फिल्मों की श्रेणी में अव्वल है। काफी बोल्ड होने की वजह से इन फिल्मों को बैन कर दिया गया था।
बहरहाल हम आपको बांग्ला की बोल्ड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। जो बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रही हैं। बांग्ला की कुछ ऐसी ही फ़िल्में हैं जो बेहद बोल्ड है और जिन्हें अकेले में देखना ही अच्छा होगा।
1. ख्वातो
यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थीं। जो कि एक इरोटिक थ्रिलर है। यह ऐसे राइटर की स्टोरी है जो एक महिला के साथ नाजायज संबंधों को अपने विचार मानकर लिखता है। इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन हैं।
2. फैमिली एलबम
यह 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक लेस्बियन लड़की की स्टोरी पेश की गई है। ह्यूमर और सादगी के साथ बनाई गई इस फिल्म में काफी बोल्ड कंटेंट मौजूद है।
3. बिश
यह फिल्म 3 कॉलेज फ्रेंड्स की एक रात की कहानी है। इस फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी और HIV जैसे मुद्दों को बखूबी पेश किया गया है। बोल्ड सब्जेक्ट्स पर बेस्ड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
4. चत्रक
इस फिल्म में पाउली डैम ने इस फिल्म में जमकर सेक्स सीन दिए हैं। इन्हें लेकर बवाल भी मचा था। यह फिल्म 64वें कान फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।
5. राजकाहिनी
यह फिल्म भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय की है। इसमें बंटवारे की लकीर के बीच एक कोठा आ जाता है और कोठे की मालकिन उसे हटाने आए लोगों के खिलाफ जंग छेड़ देती है।
6. टेक वन
यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थीं। फिल्म ऐसी एक्ट्रेस की कहानी है जिसका इंटरनेशनल मूवी का सेक्स सीन इंटरनेट पर वायरल हो जाता है, जिसकी वजह से उसका लोग मजाक बनाते हैं।
7. कॉस्मिक सेक्स
इस फिल्म में सेक्स और स्प्रिचुएलिटी के बीच सम्बन्ध दिखाया गया है। इस फिल्म में जरूरत से ज्यादा सेक्स और न्यूडिटी दिखाई गई है। यह बांग्ला की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक है।
8. चित्रांगदा : द क्राउनिंग विश
2012 में रिलीज हुई यह फिल्म ऐसे लोगों की फिल्म है, जिन्हें सेक्सुअल आइडेंटिटी के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। इसमें होमोसेक्सुएलिटी का मुद्दा उठाया गया है।
9. अरेक्ती प्रेमेर गोलपो
यह फिल्म एक ट्रांसजेंडर फिल्ममेकर और उसकी बाईसेक्सुअल सिनेमेटोग्राफर की कहानी है जो एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने कोलकाता आते हैं।
10. बिबर
2006 में रिलीज हुई है यह फिल्म एक माइक्रोफाइनेंस कम्पनी में काम करने वाले इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर और हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की कहानी है।


Post a Comment