Header Ads

आराम से ज्वैलर्स के शटर तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन हाथ कुछ खास न आया



दुकानों में जैक लगाया, फिर लोहे के सरिए से शटर को टेढ़ा किया और चोर अंदर घुस गए। दुकानों के अंदर से सामाना चुराया और फिर गायब हो गए। दुकानों में चोरी करते हुए ये चोर एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। इसी रिकॉ्र्डिंग के आधार पर अब पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही है। यह है मामला......


-भिंड के सदर बाजार से लगा फैंसी मार्केट है। इस मार्केट में ज्वैलरी से लेकर कपड़ों की दुकानें हैं। ये बाजार पुलिस कोतवाली से एक किमी की दूरी पर है।


-रात के समय इस बाजार में एक साथ चार चोर आ गए। इन चोरों ने कार के जैक और एक सरिया का सहारा लिया और तीन दुकानों के शटर तोड़ दिए।


-चोरों ने पूरी प्लानिंग बनाकर काम किया और आधा घंटे तक दुकानों के शटर तोड़ते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दो चोरों ने दुकान के शटर में पहले जैक लगाया।



-जैक लगाते ही शटर का ताला टूट गया। इसके बाद सरिए से शटर को टेढ़ा कर दिया, जिससे चोर अंदर जा सकें। चोर भी तीन दुकानों के भीतर जाने में सफल हो गए।


-चोरों ने दुकान के अंदर रखी नगदी और कीमती सामान चोरी किया और जैसे आए थे, वैसे ही बाहर चले गए। सुबह इन चोरियों का पता लगा, जब दुकानदार वहां पहुंचे।


-चोरों ने दिनेश सोनी, सौरभ, संजीव और जगदीश की दुकान में चोरी की है। दिनेश सोनी की ज्वैलरी शॉप थी। यहां से कई मंगलसूत्र और दूसरे जेवर चोरी हुए हैं। बाकी दुकानों से करीब 50 हजार रुपए चुराए हैं।

-चोरी करने के लिए दुकान का शटर तोड़ने का तरीका बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। अब पुलिस इसी फुटेज के आधार पर चोरों को खोजने में लगी है।