Header Ads

ये राजपूताना बहू बनी आर्मी में मेजर, ट्रेडिशनल ड्रेस में देख नहीं पाएंगे पहचान


राजस्थान की प्रेरणा सिंह इंडियन आर्मी में मेजर की पोस्ट पर प्रमोट किया गया।

देश की रक्षा में जवानों के साथ अब राजस्थान की बहू-बेटियां भी आगे आ रही हैं। ऐसी ही हैं राजस्थान की राजपूत बहू प्रेरणा सिंह, जो अपने गांव की पहली महिला है जो फौज में मेजर हैं। साल 2011 में आर्मी ज्वॉइन करने के 6 साल बाद उनका मेजर की पोस्ट पर प्रमोशन हुआ। ट्रेडिशनल ड्रेस में देखकर नहीं पाएंगे पहचान...

- जोधपुर में पैदा हुई प्रेरणा की शादी 4 साल पहले हुई थी। उनके पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक 3 साल की बेटी प्रतिष्ठा भी है। फिलहाल प्रेरणा का परिवार जयपुर में रहता है।

- प्रेरणा ने करीब 6 साल पहले इंडियन आर्मी ज्वॉइन की थी। मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे इंजीनियरिंग कोर का काम देख रही हैं।

- उनके ससुर संपत बहू की इस कामयाबी से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव से प्रेरणा ऐसी पहली बहू है जो इंडियन आर्मी में बतौर अफसर पोस्टेड हुई हैं। हमें उसपर गर्व है। वह हमारे लिए बेटी जैसी है।

- प्रेरणा घर में रहने के दौरान राजपूतों के पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। उन्हें इस ड्रेस में देखकर कोई अंदाज भी नहीं लगा सकता कि वह एक फौजी अफसर है।