मैदान में दिखी सफेद रंग की चीज, असलियत जानकर उड़ गए होश
एक महिला को एक बड़ी सी सफेद रंग की चीज दिखाई दी. जिसे देखकर महिला को बहुत हैरानी हुई. जब महिला ने पास जाकर देखा तो उसे गंध जानी पहचानी लगी लेकिन वह उसे पहचान नहीं पाई. लेकिन जब महिला को पता चला कि ये क्या है तो वह हैरान रह गई.
मामला सेंट्रल स्कॉटलैंड की फालकिर्क काउंटी में पोलमोर्ट गांव का है. जहां ये अजीबोगरीब मामला हुआ. फिओना विशार्ट नामक एक रेंजर अपनी ड्यूटी के तहत कार में गश्त कर रही थीं. रेंजर का काम इलाके के पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. अचानक उन्हें सड़क किनारे के मैदान में बड़ा बहुत बड़ा सफेद गोला दिखाई दिया. दूर से बर्फ की तरह नजर आ रहे इस गोले को देखकर फिओना को बड़ा आश्चर्य हुआ.
उन्होंने पास जाकर देखा, तो वह एक गद्देदार, गुजगुजी-सी चीज थी. उन्हें उसकी गंध जानी-पहचानी लगी. फिओना ने गौर से देखा, तो उन्हें समझ में आ गया कि वह एक मशरूम है. यह वही मशरूम था, जिसे हम खुम्बी, छत्ता, कुकुरमुत्ता जैसे नामों से जानते हैं और जिसकी कुछ प्रजातियां बड़े चाव से खाई भी जाती हैं. मशरूम आमतौर पर छोटे होते हैं और पैकेट में बंद करके बेचे जाते हैं.
रेंजर फिओना को मिला मशरूम लगभग 11 किलो वजनी और 59 इंच व्यास वाला था. वह इतना बड़ा था कि फिओना ने उसे उठा तो लिया, लेकिन अकेले उसे अपनी कार तक लेकर न आ सकीं. इसके लिए उन्हें अपने एक सहकर्मी की सहायता लेनी पड़ी.
यह पफबॉल प्रजाति का मशरूम था. ब्रिटेन में इसे बड़े चाव से खाया जाता है. प्राचीन ग्रीक और रोमन लोगों ने भी इस मशरूम का उल्लेख किया है. ऐसी रिपोर्ट हैं करीब 20 किलो का पफबॉल मशरूम भी मिल चुका है. रॉयल बॉटनिकल गार्डन केऊ की वेबसाइट के अनुसार 64 इंच व्यास वाला मशरूम भी पाया गया था.
फिओना का मशरूम इतना बड़ा था कि उसे काटने के बाद उनके 15 कलीग्स के बीच बांटा गया. उसकी विशालता और अजीब आकार को देखने के बाद उनके ऑफिस में कोई भी मुस्कराए बिना नहीं रह सका था. फिओना कहती हैं कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा मशरूम नहीं देखा था.

Post a Comment