Header Ads

कोचिंग गई लड़की को ले गया होटल, फिर पिता को भेज दिया अश्लील वीडियो




बिहार के वैशाली जिले के सोनपुर में एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामला प्रकाश में आया है। पहले युवक ने लड़की को बहला फुसला कर होटल में ले गया और फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर पिता को शादी करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। जब लड़की के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो वीडियो पिता को भेजा और बाद में वायरल कर दिया।

लड़की के पिता ने थाना में आवेदन दिया। आवेदन में लिखा कि है कि मेरी बेटी कोचिंग करने के लिए गई हुई थी।


- इस दौरान बहला फुसलाकर पवन नाम के युवक ने बेटी को एक होटल ले गया और अश्लील वीडियो बना लिया।


- वीडियो बनाने के बाद मुझे धमकी मिलने लगी कि पवन से तुम अपनी बेटी की शादी करा दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे।


- फिर मैंने थाना में केस दर्ज कराया फिर दवाब में केस वापस लेना पड़ा।

- फिर मुझे धमकी मिलने लगी की तुमने अपनी बेटी की शादी पवन से क्यों नहीं की।


- तुम्हारी बेटी का अश्लील वीडियो इस जगह पर बेचा जा रहा है। जाकर देख लो। जब मै गया तो वहां पर एक युवक पैसा लेकर बेटी का वीडियो बेच रहा था।


- पीड़िता के पिता ने लिखा है कि वीडियो वायरल होने के बाद जीना मुश्किल हो गया है।



लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।


- युवकों के दो लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है साथ ही पुलिस ने रजिस्ट्री बाजार के उस होटल को भी सील कर दिया है, जिसमें लड़की की अश्लील वीडियो बनाई गई था।


- पुलिस के मुताबिक लोकलाज और सामाजिक कारण से पहले मामला दब गया था, लेकिन जब पीड़ित लड़की को अश्लील वीडियो का भय दिखाकर ब्लैकमेल किया जाने लगा और उस वीडियो को वायरल कर दिया गया।


- तब पीड़ित परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।