Header Ads

‘दीया और बाती हम’ में सूरज राठी ने की शादी


पॉपुलर टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में सूरज राठी का किरदार निभाकर चर्चित हुए एक्टर अनस राशिद (38) ने हिना इकबाल (24) से शादी कर ली है। इनका निकाह शनिवार 9 सितंबर को जोड़ी के होमटाउन मालेरकोटला (पंजाब) में हुआ।

निकाह के दौरान अनस क्रीम और गोल्डन रंग की शेरवानी में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। जबकि हीना पिंक कलर के शरारा में काफी खूबसूरत लग रही थीं। अनस के फैनक्लब ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जारी की है। इसमें शादी के जोड़े में कपल जच रहा है।

 ‘दिया और बाती हम’ के सूरज यानी अनस राशिद ने अप्रैल में हिना इकबाल से सगाई की थी। हिना चंडीगढ़ में एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती हैं और अनस से 14 साल छोटी हैं। दोनों की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई।

अनस जहां 38 साल के हैं तो वहीं हिना इकबाल 24 साल की हैं। हिना, अनस के होम टाउन से ही बिलॉन्ग करती हैं और उनका कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं है।

 हिना पिछले 6 साल से वे चंडीगढ़ में रह रही हैं वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन कम्प्लीट की है। बता दें, हिना को अनस की मां ने पसंद किया है।