Header Ads

कभी प्लास्टिक की कंपनी में करते थे काम, आज 130 अंग्रेजी स्कूलों के मालिक



स्कूल के वाशरूम में 7 साल के बच्चे की हत्या के बाद से रेयान इंटरनेशनल स्कूल सुर्खियों में है। रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स(RIGI)का पार्ट यह स्कूल आज भले ही गलत वजहों से सुर्खियों में है। लेकिन पढ़ाई के मामले में आज भी इसकी गिनती टॉप 10 स्कूलों में होती है। इस एजुकेशनल ग्रुप की स्थापना आगस्टिन एफ पिन्टो और उनकी पत्नी मैडम ग्रेस पिन्टो ने आज से तकरीबन 30,35 साल पहले की थी। इसके सीईओ आगस्टिन एफ पिन्टो कभी एक छोटी सी प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते थे और आज अरबों रुपयों के मालिक हैं। देश भर में 130 रेयान इंटरनेशनल स्कूल...

- आज पूरे देश में रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स (RIGI) के 130 से ज्यादा स्कूल चलते हैं।

- इनमें 18 हजार फैकल्टी मेंबर्स काम करते हैं, ये टीचर 2 लाख 70 हजार छात्रों को शिक्षा देते हैं, भारत में इस ग्रुप के 130, से ज्यादा स्कूल हैं, जबकि खाड़ी देशों में भी इस ग्रुप में अपने पांच स्कूल खोल रखे हैं।

- हर साल 30 हजार बच्चे निकलते हैं। ये संस्थान हर साल अपने स्कूलों की फेहरिस्त में 4 से 5 नये विद्यालय जोड़ता है।

- इस ग्रुप ने अभी अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, थाइलैंड और मालदीव में एजुकेशन सेक्टर में कई समझौते किये हैं।


प्लास्टिक की कंपनी में काम करते थे पिन्टो

- कर्नाटक के मेंगलोर में पैदा हुआ रेयान ग्रुप के फाउंडर आगस्टिन एफ पिन्टो ने चेन्नई के लोयला कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है।


- वे तकरीबन 40 साल पहले काम की तलाश में मुंबई पहुंचे और यहां के प्लास्टिक कंपनी में छोटी से नौकरी करने लगे।


- कुछ ही साल में यह कंपनी बंद हो गई और आगस्टिन बेरोजगार हो गए। इसके एक दोस्त की सिफारिश पर उन्हें मुंबई के मलाड में टीचर की एक नौकरी मिली।


- वहां पढ़ाने के दौरान उनकी मुलाकात मैथ्स की टीचर ग्रेस एलबुबर्क से हुई और दोनों के बीच लव हो गया। इसके बाद दोनों ने 1974 में शादी कर ली।


सिर्फ 10 हजार में खोला पहला स्कूल

- इसके बाद 1976 में 10 हजार की लागत से दोनों ने मिलकर मुंबई के बोरिवली में एक स्कूल खोला। इन दोनों का पहला ज्वाइंट वेंचर सफल नहीं रहा और दोनों को वह स्कूल बंद करना पड़ा।
- इसके बाद दोनों ने 1983 में मुंबई के बोरिवली इस्ट में संत जेवियर्स हाई स्कूल नाम से फिर एक विद्यालय खोला। इसके बाद इस जोड़े ने फिर मुड़कर पीछे नहीं देखा।


- ग्रेस एलबुबर्क अब मैडम ग्रेस पिंटो के नाम से जानी जाती हैं और इस ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। ये ग्रुप पूरा कॉरपोरेट स्टाइल में काम करता है।


- कुछ दिनों पहले मैडम ग्रेस पिंटो ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम रेयान पिन्टो है।


- रेयान के नाम पर ही देशभर में 130, से ज्यादा स्कूल चलते हैं। ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रेयान ने लंदन के कास बिजनेस स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है।

- रेयान की दो बहनें स्नेहल और सोनल पिंटो की एजुकेशन के ही क्षेत्र में हैं और फैमिली बिजनेस से ही जुड़ी हैं।