टीनएज में सलमान की दीवानी थी बाबा की हनीप्रीत
दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को लेकर एक खुलासा हुआ है। एक टीवी चैनल के हाथ हनीप्रीत की 19 साल पुरानी डायरी लगी है जिसमें उसने अपने दिल की सब बातें लिखी हैं। खास बात यह है कि इस डायरी में हनीप्रीत का बॉलीवुड स्टार सलमान खान समेत 'तीन खान' से एक खास कनेक्शन सामने आया है
-103 पेज की इस डायरी में हनीप्रीत ने शेरो-शायरी लिखी है। इससे पता चलता है उसके दिल में कितना दर्द और प्यार का अहसास था।
- हनीप्रीत ने यह डायरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखी है जिसे उसने अबतक सभांलकर रखा था।
- हनीप्रीत की इस पर्सनल डायरी में बीच-बीच में फिल्मी गाने और डॉयलाग भी लिखे हुए हैं।
हनीप्रीत की यह डायरी खुलती है तो उसके कई राज सामने आते हैं। जो उसने अभी तक किसी को नंही बताए था।
- तीसरे पेज पर एक्ट्रेस काजोल की फोटो लगी है, जिसके उपर लिखा है HOW Sweet।
- काजोल के अलावा हनीप्रीत की इस डायरी में तब्बू की फोटो भी लगी हुई हैं।
- डायरी के अनुसार, हनीप्रीत उस वक्त की सभी बड़ी एक्ट्रेसेस की दीवानी हुआ करती थी, चाहे वह कोई हो।
- हनीप्रीत की डायरी में इन एक्ट्रेस की फोटोज से यह पता चलता है की वह भी एक्ट्रेस बनना चाहती थी।
डायरी के चौथे पेज पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान की वह फोटो लगी है जो फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' के पोस्टर पर थी।
- हनीप्रीत सलमान खान को टीनएज से ही पसंद करती थी। वहीं उनका सुपरस्टार था।
- बताया जा रहा है कि हनीप्रीत सलमान की दीवानी थी। वह उन दिनों में सलमान खान की हर फिल्मों देखा करती थी।
- यही नहीं हनीप्रीत की इस सीक्रेट डायरी में सलमान के अलावा शाहरुख और आमिर खान की भी फोटो लगी हुई हा।
- डायरी में तीनों खान के फोटो मिलने से यह पता चलता है की हनीप्रीत इन स्टार को पसंद करती थी।

Post a Comment