जब लोगों ने इन अजीबोगरीब अंदाज में उगाए पौधे, देखने वाले भी हुए हैरान
प्रकृति को हरा-भरा रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है। ऐसे में कुछ लोग इस जिम्मेदारी को अपनी क्रिएटिविटी के साथ मिक्स कर देते हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं दुनियाभर के बागवानी के शौकीन कुछ ऐसे लोगों की क्रिएटिविटी की तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। देखी है कभी ऐसी क्रिएटिविटी
सोशल साइट्स पर काफी बार शेयर हुई इन फोटोज को देख आप भी सोचने लगेंगे कि किसी के दिमाग में ऐसे आइडियाज आते भी कैसे हैं? इनमें से कुछ ने जहां जीन्स में ही पौधे उगा दिए, तो कुछ को इसके लिए टॉयलेट सीट सूटेबल लगा।
इनमें से ज्यादातर फोटोज ऑस्ट्रेलिया के हैं। शायद वहां लोगों में काफी क्रिएटिविटी है। इंस्टाग्राम पर S gardens के नाम से चलने वाले एक अकाउंट पर लोगों की इसी तरह की और क्रिएटिविटी देखी जा सकती है।


Post a Comment