Header Ads

इस बच्ची को नहीं लगता किसी जानवर से डर, मां ने खींची ऐसी


कहा जाता है कि इस लड़की के अंदर कोई ऐसी शक्ति है जिससे शेर, हाथी से लेकर जंगल का हर जानवर इसका दोस्त बन जाता है

अक्सर कई जंगली जानवरों को देखकर ही हम डर जाते हैं पर अमीलिया फोरमैन नाम की ये लड़की खूंखार जानवरों के साथ ऐसे खेलती है माने ये उनके खिलौने हों।

अमीलिया के जानने वालों को लगता है कि इस लड़की के अंदर कोई ऐसी शक्ति है जिससे शेर, हाथी से लेकर जंगल का हर जानवर इसका दोस्त बन जाता है।

अमेलिया अब 18 साल की हो चुकी हैं और उनकी मां लगभग 15 सालों से जंगली जानवरों के साथ उनकी दोस्ती की फोटो क्लिक करती आ रही है।

अमीलिया जब 3 साल की थीं तब उनकी फोटोग्राफर मां को एक दिन लगा कि जंगली जानवर और उनके बीच कोई खास कनेक्शन है।

अमीलिया की मां ने तभी से उनके जंगली जानवरों के साथ फोटो क्लिक करना शुरू कर दिए।

अमेलिया पर बनी वाइल्ड लाइफ फोटो बुक पूरी दुनिया में फेमस चर्चित है।

इसमें वे कुछ ऐसे जानवरों के साथ भी नजर आईं जो जू में भी नहीं दिखते हैं।