Header Ads

इस क्रिकेटर की दीवानी हुई थीं पाकिस्तानी गर्ल्स, खुद हुए इस मॉडल पर फिदा



.पूर्व इंडियन बॉलर लक्ष्मीपति बालाजी आज (27 सितंबर) अपना 37 वां  बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक वक्त पर वे टीम इंडिया के स्टार बॉलर बन गए थे। साल 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान टूर के वक्त उन्होंने शानदार परफॉर्म करके इंडियन फैन्स के साथ-साथ पाकिस्तानी फैन्स का दिल भी जीत लिया था। यहां तक कि उस वक्त कई पाकिस्तानी लड़कियां भी अपने हाथों में 'Will you marry me' लिखकर बालाजी को प्रपोज करती थीं।


पाकिस्तान टूर के दौरान वनडे सीरीज का पांचवां मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 24 मार्च को खेला गया था।


- इस मैच में बालाजी ने शोएब अख्तर की बॉल पर एक जोरदार सिक्स लगाया था। जब वे हुक कर रहे थे तो बैट टूटकर गिर पड़ा था।


- इसके बाद वे अपनी फेमस स्माइल के साथ बॉल और बैट दोनों ओर रुक-रुककर देख रहे थे, जबकि स्टेडियम में बालाजी-बालाजी गूंज रहा था।


- इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। उस वक्त पाकिस्तानी लड़कियों की जुबान पर सिर्फ बालाजी का ही नाम था।


- पाकिस्तान के उस टूर में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए थे, वहीं 5 वनडे मैच खेलकर 6 विकेट लिए थे।



लक्ष्मीपति बालाजी का का जन्म 27 सितंबर, 1981 को हुआ था। वे तमिलनाडु की कांचीपुरम डिस्ट्रिक के वलाजाबाद के रहने वाले हैं। फैन्स के बीच उन्हें नायडू के नाम से जाना जाता है।


- बालाजी ने डोमेस्टिक क्रिकेट तमिलनाडु से खेला, वहीं IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से जुड़े।


मॉडल से की शादी
- बालाजी की वाइफ का नाम प्रिया थलूर है। शादी से पहले प्रिया चेन्नई बेस्ड मॉडल रही हैं।
- इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान साल 2009 में हुई थी। बालाजी उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे।


- कई मुलाकातों के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। प्रिया अक्सर बालाजी को चीयर करने स्टेडियम आती थीं।


- खासकर चेन्नई में होने IPL मैचों के दौरान प्रिया स्टेडियम में रहती ही थीं। यहीं से दोनों करीब आए। लेकिन दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे।


- करीब चार साल के अफेयर के बाद मार्च 2013 में इन दोनों की सगाई हुई थी। सितंबर, 2013 में दोनों की शादी हो गई।


- रिलेशनशिप की तरह ही कपल ने अपनी सगाई और शादी को भी लो-प्रोफाइल रखा।


बालाजी ने अक्टूबर 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उनका टेस्ट करियर सिर्फ डेढ़ साल चला।


- अपने टेस्ट करियर में बालाजी ने 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 27 विकेट भी लिए। चोट की वजह से उनका करियर काफी कम वक्त में खत्म हो गया।


- बालाजी ने अपने वनडे करियर में 30 मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 34 विकेट दर्ज हैं। 5 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 10 विकेट भी लिए।


- अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में बालाजी 106 मैच खेलकर 330 विकेट लिए हैं।

- बता दें कि पहले बालाजी IPL की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से खेलते थे। बाद में उन्हें KKR ने खरीदा था।