FB पर हिंदू बन लड़की से पहले की दोस्ती फिर शादी, फिर लाया दूसरी बीबी
एक युवक ने हिंदू ने बनकर फेसबुक के जरिए युवती से दोस्ती की और फिर उसे प्यार में फांसकर शादी कर ली। शादी के एक महीने बाद युवक दूसरी पत्नी घर ले आया तो यह राज खुला कि वह दूसरे संप्रदाय का है। जब पहली पत्नी ने विरोध किया तो उसे बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। किसी तरह वह बचकर भाग निकली और पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
हजीरा इलाके में रहने वाली एक युवती को फेसबुक के जरिए एक अमन झा नाम के युवक फ्रैंड रिक्वेस्ट की। युवती उसकी फेसबुक फ्रैंड बन गई। अमन ने युवती को इमोशनल करके बताया कि वह अनाथ है और जयपुर में काम करता है और उससे शादी करना चाहता है।
-अमन युवती के पेरेंट्स से भी आकर मिला और उसने बताया कि बचपन में ही उसके पेरेंट्स का देहांत हो गया था और उसने पढ़ाई की। इसके बाद एक कंपनी में मैनेजर बन गया है।
-अमन की बातों में युवती के पेरेंट्स भी आ गए और इसी साल 4 मार्च को धूमधाम से शादी कर दी। शादी के बाद युवती अमन के साथ जयपुर चली गई। दोनों साथ-साथ रह रहे थे।
7 अप्रैल को युवती घर पर थी तो अमन अपने साथ एक महिला को लेकर आया। अमन ने बताया कि यह महिला उसकी पत्नी और आज ही दोनों की शादी हुई है। यह सुनकर युवती हैरान रह गई।
-उसी दौरान अमन का राज खुला कि उसका असली नाम अरमान खान है और उसने नाहिदा से दूसरी शादी की है।
-दूसरी शादी के बाद अरमान के माता-पिता कनीजा बेगम और भूरे खान भी आ गए और सभी लोग मिलकर युवती के ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगे। युवती ने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया।
इसके बाद युवती को अरमान और उसके परिजनों ने बंधक बना लिया और जमकर मारपीट करने लगे। इसी दौरा सितंबर में ही अरमान की दूसरी पत्नी नाहिदा ने उसे घर से निकाल दिया तो अरमान उसे ग्वालियर अपने घर तारागंज इलाके में लेकर आ गया।
-यहां पर युवती को अरमान और उसके दो दोस्तों ने जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकली। भागकर वह अपनी बहन के घर पहुंच गई और फिर सीधे ग्वालियर थाने में पहुंची।
यहां पर युवती के साथ हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। युवती ने अपने साथ हुए धोखे और मारपीट की दास्तान पुलिस को बताई।
-इस मामले में टीआई मदन मोहन मालवीय का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
-युवती ने बताया कि अरमान ने फेसबुक पर कई नामों से फेक प्रोफाइल बना रखे हैं और लड़कियों को इमोनशल करके फांसने का काम करता है। वह भी इसी की शिकार हुई है।
युवती ने पुलिस को अरमान के सभी फेसबुक प्रोफाइल और ईमेल सहित शादी के फोटोग्राफ और कार्ड दिए हैं। युवती ने बताया कि अरमान ने कई अलग-अलग नामों से फेसबुक प्रोफाइल बना रखे हैं।
-वहीं हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह लव जेहाद का मामला है और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

Post a Comment