कॉन्डोम एड के साथ सनी ने दी नवरात्री के शुभकामनाएं, जिसे देख भड़के लोग, कुछ इस तरह किया ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का कॉन्ट्रवर्सी से पुराना नाता है। एक बार फिर से एक्ट्रेस विवादों में हैं। हाल ही में उन्हें नवरात्र पर विवादित एड देने की वजह से केंद्र सरकार से शिकायत की गई है। साथ ही इसपर कार्यवाही करने का भी आग्रह किया है।
बता दें कि बेबी डॉल, ट्रिप ट्रिप गानों पर आइटम सॉन्ग कर चुकी सनी के मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स गुजरात के कुछ शहरों में लगाया गए हैं। सनी इस मैनफोर्स की ब्रांड एम्बेसडर है जिसकी वजह से उन्हें इस ब्रांड को एंडोर्स करते हुए होर्डिंग्स में मैनफोर्स का लोगो और 'प्ले, लव और नवरात्रि' की टैगलाइन शामिल है इसके अलावा पोस्टर में सनी लियोनी नजर आ रही है।
कुछ संगठनों ने इसे हटाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा। उन्होंने इसकी शिकायत में लिखा कि 'त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि ये ये युवाओं को मैनफोर्स कॉन्डम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है।
संगठनों ने इसके खिलाफ में कहा कि ये कहा कि स्ट्रैटजी ये बिल्कुल बेहुदा तरीका है इस तरह सड़को पर विज्ञापन लगाना। इस ऐड के खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर विरोध कर रहे है।


Post a Comment