Header Ads

सीने के बाहर धड़कता है इस बच्ची का दिल, डॉक्टर भी हैरान


यों तो हर जिंदा इंसान का दिल धड़कता है, भले ही सबको दिखता नहीं। लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसका धड़कता हुआ दिल साफ नजर आता है। इस बच्ची को सरकारी खर्च पर उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा गया है।

जिला अस्पताल के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ। लखन तिवारी ने बताया कि पर्यटन नगरी खजुराहो निवासी अरविंद पटेल की पत्नी प्रेमकुमारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसे देखकर सभी चकित रह गए।

इस अद्भुत बच्ची का दिल शरीर से बाहर था और धड़कता साफ नजर आ रहा था। उसे सामान्य स्थिति में लाने के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया है।

डॉक्टर तिवारी ने कहा कि ऐसा मामला लाखों में एक सामने आता है। किसी का दिल बाहर से दिखाई दे, यह सामान्य स्थिति नहीं है। इसका कारण रेडिएशन का प्रभाव, सूर्यग्रहण के समय की किरणें वगैरह हो सकता है।