Header Ads

रात 2 बजे पत्नी के कमरे में घुस बंद की दरवाजे की कुंडी, फिर किया ऐसा हाल


डेयरी के पास ताजपुर रोड स्थित मकान में सो रही विवाहिता की रविवार रात उसके पति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाए। बता दें कि आरोपी पति को रात 2 बजे महिला के कमरे में जाते देखा गया था। जानें पूरा मामला...


 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अंजलि ने बताया कि प्रियंका जांगिड़  निवासी अमरगढ़ (सपोटरा) की शादी 30 जनवरी 2015 को मसावता (सपोटरा) निवासी मदनमोहन जांगिड़ से हुई थी।


- करीब छह माह से प्रियंका अपने जेठ रमेश जांगिड़ के ताजपुर रोड स्थित मकान में रह रही थी।
- मकान में ही किराए से रहने वाली महिला मलूकी मीणा ने बताया कि रविवार को प्रियंका कमरे में सो रही थी और वह बाहर बरामदे में सो रही थी।


- रात करीब दो बजे प्रियंका का पति मदनमोहन छत से सीढ़ियों के रास्ते मकान में आया और प्रियंका के कमरे में घुस कर कुंडी लगा ली।


- इसके बाद एक बार प्रियंका के चिल्लाने की आवाज आई और कुछ ही मिनट बाद मदनमोहन सीढ़ियों के रास्ते भाग छूटा। जब मलूकी ने कमरे में देखा तो प्रियंका लहूलुहान थी।


पुलिस की सूचना पर एएसपी कैलाश सांदू, कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक अकलेश, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अंजलि, एसआई पूरन चंद सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और एफएसएल टीम करौली को सूचना दी।


- सूचना मिलने पर एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मृतका के कमरे, सीढ़ियों की रेलिंग आदि स्थानों से साक्ष्य जुटाए। पुलिस उपाधीक्षक अंजलि ने बताया कि मृतका के कमरे से खून से सना चाकू एक मोबाइल बरामद किया है।


- दोपहर को एसपी मामन सिंह भी गंगापुर आए और मौका मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया।


 सूचना मिलने पर पास ही किराए के मकान में रह रही मृतका की मां मौके पर पहुंची। उसका रो-रोकर बुरा हाल था।


- आसपास की महिलाएं मृतका की मां को ढाढस बंधा रही थी। प्रियंका प्रेग्नेंट थी।