Header Ads

इस लड़की को हनीप्रीत समझ लिया हिरासत में, जांच के बाद सामने आया सच


राम रहीम के जेल जाने के बाद से उसकी खास राजदार हनीप्रीत की तलाश लगातार जारी है। इस बीच बुधवार को नेपाल पुलिस ने हनीप्रीत की एक हमशक्ल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, फिर पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। बता दें कि दो दिन पहले पुलिस की गिरफ्त में आया बाबा के करीबी प्रदीप ने भी पूछताछ में खुलासा किया था कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। इसके बाद से ही पुलिस खासकर भारत-नेपाल बॉर्डर एरिया में लगातार उसकी तलाश में जुटी है।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के धरान वार्ड 13 स्थित 'सेवारो सेकुआ कॉर्नर' में इंडियन नंबर के लग्जरी गाड़ी में हनीप्रीत जैसी एक लड़की को देखकर सादे ड्रेस में पहुंची नेपाल पुलिस ने उससे पूछताछ की।

- इस बीच अफवाह फैली कि हनीप्रीत पकड़ी गई है। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

पुलिस ने उसका नाम-पता सीक्रेट रखा है।

- नेपाल पुलिस ने बताया कि जिस लड़की से पूछताछ की गई वह पटना की रहने वाली है और वह फैमिली के साथ घूमने आई थी।

- नेपाल के कोशी रीजन एसपी हरिबहादुर पाल ने बताया कि लड़की पिछले दो दिनों से होटल में ठहरी थी।

- हनीप्रीत के नेपाल में छिपे होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस जांच जुटी है।

25 अगस्त से फरार है हनीप्रीत

- हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस ने 1 सितंबर को लुक आउट नोटिस जारी किया था।

- डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत 25 अगस्त से फरार है।

- जिस दिन राम रहीम को रेप का दोषी करार दिया था, उसी दिन पंचकूला में समर्थकों ने भारी हिंसा और उत्पात मचाया था। इसमें हनीप्रीत की बड़ी भूमिका थी।

विराटनगर में भी दिखी थी हनीप्रीत

- बता दें कि इसके पहले हनीप्रीत को सोमवार की दोपहर बगहा-वाल्मीकिनगर मेन रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर देखे जाने की चर्चा थी।

- उसके यहां रहने वाले पंजाबी मूल के प्रीतम सिंह के घर में रहने की सूचना आई थी।

- सूत्रों का कहना है कि नेपाल के धरान-इटहरी में छिपे होने की खबर सार्वजनिक होने के बाद प्रीतम सिंह के बिराटनगर वाले घर में शिफ्ट किया गया।

राम रहीम का नेपाल से है पुराना रिश्ता


- नेपाल में राम रहीम के सच्चा सौदा का वह डेरा है जिसे राम रहीम ने 2015 में खुद शुरू किया था।
- नेपाल में भूकंप आने के बाद राम रहीम ने इस डेरे को शुरु किया है।

- नेपाल की राजधानी काठमांडू से राम रहीम का डेरा नुवानकोट करीब 160 किलोमीटर दूर है।

- यहां के लोग कहते हैं कि राम रहीम अक्सर लोगों से दूर रहा करते थे।

- उनके साथ सिर्फ महिलाएं ही रहती थी।

- लोगों ने हनीप्रीत के संबंध में कहा कि ये यहां बाबा के साथ आयी थी।

- बाबा कभी कभी ही अपने आश्रम से बाहर निकलता था।