800 करोड़ का है करीना-सैफ का लग्जरी पटौदी पैलेस, अंदर से दिखता है ऐसा
करीना कपूर खान 21 सितंबर को 37 साल की हो गई हैं। 2000 में 'रिफ्यूजी' से डेब्यू करने वालीं करीना ने 2012 में भोपाल के नवाब और एक्टर सैफ अली खान से शादी कर ली। दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान पटौदी है।
बर्थडे के मौके पर हम आपको इस पैकेज में दिखा है सैफ और करीना के हरियाणा में स्थित इब्राहिम कोठी यानि पटौदी पैलेस की लग्जरी फोटोज। 800 करोड़ का है ये लग्जरी पैलेस
- गुड़गांव से 26 किलोमीटर दूर पटौदी में जगमगाता यह सफेद महल पटौदी परिवार की निशानी है।
- इस परिवार का इतिहास वैसे तो 200 साल से भी ज्यादा पुराना है, लेकिन इस महल को बने अभी करीब 81 साल ही हुए हैं।
- पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था।
- पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है। इसे हेरिटेज होटल में तब्दील किया जा चुका है।
100 से भी ज्यादा नौकर करते थे पैलेस की सफाई
- इस पैलेस में 150 रूम हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे, लेकिन अब वह बात नहीं है।
- महल को जहां इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने बनवाया तो वहीं उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका रिनोवेशन कराया था।
- इस पैलेस में कई बड़े ग्राउंड, गैरेज और घोड़ों के अस्तबल हैं। रिनोवेशन के बाद सैफ ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
- रिनोवेशन का जिम्मा दर्शिनी शाह को दिया, जिन्होंने मुंबई वाले घर की इंटीरियर डिजाइनिंग की है।
- इस महल का इंटीरियर भी बेहद आलीशान है। एक बड़े ड्राइंग रूम के अलावा महल में सात बेडरूम, ड्रेसिंग रूम और बिलियर्ड रूम भी है।
करीना को है पैलेस से बेहद लगाव
- दिल्ली के कनॉट प्लेस का डिजाइन तैयार करने वाले जिन रोबर्ट टोर रसेल ने ही पटौदी के महल का भी डिजाइन बनाया था।
- नवाब पटौदी की पिता के मौत के बाद उनका परिवार लुटियंस दिल्ली में त्यागराज मार्ग पर एक बंगले में रहने लगा, जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने आवंटित कराया था।
- 2003 में मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद उन्हें सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा।
उसके बाद नवाब पटौदी पत्नी शर्मिला टैगौर के साथ इस महल में रहने लगे।
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अपने पटौदी महल से बेहद लगाव है।
- सैफ-करीना के लिए पटौदी पैलेस में कमरा नंबर आठ यानी शेर महल तैयार किया गया था। यह कमरा सैफ अली खान और करीना कपूर का है।

Post a Comment