Header Ads

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग पर बोलीं कृति सेनन, कहा ये


फिल्म बरेली की बर्फी की एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक इवेंट के दौरान कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग पर बात की।

फिल्म 'बरेली की बर्फी' की एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक इवेंट के दौरान कास्टिंग काउच से लेकर बॉडी शेमिंग तक कई चीजों पर खुलकर बात की। इस दौरान कृति ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ना तो उनका कोई गॉडफादर है और ना ही उन्हें कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।

उनके मुताबिक, मैं इस प्रोफेशन में आने के पहले इंजीनियर थी और इंजीनियरिंग के फील्ड से एक्टिंग में आना काफी बड़ा बदलाव था।

कृति के मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज होती है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कहीं और भी। ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा। मैं एक एजेंसी से जुड़ी और ईश्वर की कृपा से मुझे कभी इन चीजों से वास्ता नहीं पड़ा।

- टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू करने वाली कृति को बॉडी शेमिंग और एक्टिंग को लेकर भी काफी क्रिटिसाइज किया गया था। इस पर कृति ने कहा- असफलता से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह तो आपको और मजबूत बनाती है। किसी को भी यह कहने का मौका मत दो कि आप इसे नहीं कर सकते।

कृति ने हीरोपंती (2014) के बाद शाहरुख खान, वरुण धवन और काजोल के साथ फिल्म ‘दिलवाले’ (2015) में स्क्रीन शेयर की थी। 2017 में कृति सुशांत के साथ फिल्म ‘राब्ता’ में नजर आईं थीं।

बता दें कि कृति की पहली फिल्म हीरोपंती नहीं थी। उन्होंने तेलुगु फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी और वह महेश बाबू के साथ फिल्म 'Nenokkadine' में नजर आईं थीं।

कृति के पिता का नाम राहुल सेनन हैं, जो चार्टेड अकाउंटेंट हैं। इनकी मां का नाम गीता सेनन है, जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वहीं कृति की बहन नूपुर सेनन भी सुर्खियों में बनीं रहतीं हैं। कृति सेनन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री ली है।

खाली समय में कृति को फिल्में देखना, खाना बनाना और मेडिटेशन करना पसंद है। उन्हें डांस और कविताएं लिखने का भी शौक है। बता दें कि कृति एक प्रोफेशनल कथक डांसर हैं। कृति खाने पीने में कोई परहेज नहीं करतीं हैं। उन्हें मीठे में हलवा, कस्टर्ड, चीज़ केक और चॉकलेट खाना बहुत पसंद है।

कृति माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं। उनके मुताबिक वो अक्सर माधुरी के गाने 'अंखियां मिलाऊं' पर डांस करती हैं। इतना ही नहीं वो शाहरुख और उनकी फिल्मों की बचपन से ही फैन हैं। उन्होंने कई बार दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे भी देखी है।