Header Ads

कंगना ने बताई वजह इसलिए ठुकरा दी थी सलमान की 'सुल्तान'


कंगना रनोट एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म सुल्तान क्यों ठुकरा दी थी।

कंगना रनोट की फिल्म 'सिमरन' रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रमोशन के वक्त कंगना लगातार सुर्खियों में रही थी। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' क्यों ठुकरा दी थी।

उन्होंने बताया कि फिल्म 'सुल्तान' का ऑफर उन्होंने इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उन्हें रोल ज्यादा इंट्रेस्टिंग नहीं लगा था। इतना ही नहीं उन्हें ये तक कहा कि ये रोल स्वीकार करना उनके लिए करियर में पीछे जाने जैसा था। हालांकि, बाद में ये रोल अनुष्का शर्मा ने निभाया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में कैरेक्टर बेहतरीन था...

कंगना रनोट ने बताया, ''सुल्तान' फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार बेहतरीन था। लेकिन मुझे इस रोल में अपने लिए कुछ भी खास नहीं लगा था'। बता दें कि कुश्ती लड़ने वाले एक पहलवान के जीवन पर बनी इस फिल्‍म में कंगना को सलमान खान के अपोजिट एक महिला पहलवान का किरदार करना था।

ऐसे में जब कंगना से पूछा गया कि उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म क्यों ठुकरा दी, तो कंगना ने कहा, 'मौजूदा समय को ध्यान में रखते हुए मैं कुछ ऐसा काम करना चाहूंगी जो मुझे प्रेरित करे, नहीं तो मैं पूरी फिल्म में बेमन से काम करती रहूंगी। सुल्‍तान में एक लड़की के लिए अच्छा किरदार था, मुझे उसमें अपने लिए कुछ मजेदार नहीं लगा था'।

कंगना ने बताया कि जब उन्हें डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म की पेशकश की गई, उससे ठीक पहले उन्होंने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में बेहद सफल दोहरी भूमिका निभाई थी, जिसे समीक्षकों से जमकर तारीफ भी मिली थी।

उन्होंने कहा, 'दोहरी भूमिका निभाने और उससे पहले फिल्मों में बहुत कुछ करने के बाद मैं किसी ऐसी फिल्म के लिए खुद को पीछे की तरफ नहीं ले जाना चाहती थी जिसमें मेरे लिए ज्यादा कुछ मजेदार नहीं था। इसलिए मैंने फिल्म नहीं की'।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' भी ऑफर हुई थी। उन्होंने कहा ऑफर तो दूर की बात है उन्हें तो फिल्म की स्क्रिप्ट तक नहीं पता है। वे अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही है।

इस फिल्म अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा जब भी वे कोई नया किरदार निभाती है तो खुद में भी काफी चेंज पाती है। और इसी तरह वे अगले और नए रोल के लिए तैयार होती है।

कंगना ने कहा झांसी की रानी एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने दूसरों को बचाने के लिए खुद को खत्म कर दिया था। उनके बारे में जानना और उनका किरदार निभाया उनके लिए बेहद रोचक है। उनका इतिहास जानकर खुद को वे बेहद छोटा महसूस करती हैं।