10 साल छोटी एक्ट्रेस से इंटीमेट हुआ 40 का एक्टर, बोला- मां ने किया अप्रूव
एक्टर गौतम रोडे(40) जल्द अपकमिंग फिल्म 'अक्सर-2' में नजर आने वाले हैं। फिल्म के एक सॉन्ग 'आज जिद' के लेकर वो सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने खुद से 10 साथ छोटी बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान(30) के साथ काफी बोल्ड एंड इंटीमेट सीन्स दिए हैं। हाल ही में नेक्सा news गौतम से खास बातचीत की। गौतम ने मां से ली इन सेन्सुयस सीन्स की परमिशन...
- गौतम बताते हैं, "कुछ लोग सोचते हैं कि मैं अपकमिंग फिल्म में अपनी बॉडी दिखाने में अनकम्फर्टेबल हूं और ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं टीवी फैन्स में अपनी इमेज पर को साफ रखना चाहता हूं। जबकि ऐसा नहीं है।"
- "सच तो ये है मैं खुद पर्सनली इन सीन्स को करने में कंफरटेबल नहीं हूं। फिर भी मैंने इस फिल्म में इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दिए हैं और यह सिर्फ एक सॉन्ग में हैं तो इसका कारण सिर्फ मेरी फैमिली है। मैं ये फिल्म मेरी फैमिली साथ देखना चाहता हूं। मैं अपने पेरेंट्स के काफी क्लोज हूं।"
- "फिल्म के सिर्फ एक सॉन्ग 'आज जिद' में मैंने जरीन खान के साथ इंटीमेट सीन्स दिए हैं। ये गाना के वीडियो लेकर मैं सबसे पहले मां के पास परमिशन लेने गया था और उन्हें वीडियो दिखाया था।"
- "मेरी मां ने ही इसे अप्रूव किया था। साथ ही उनका कहना था कि ये चीप नहीं है बल्कि फिल्म के लिए सूटेबल है।"
इस वजह से 40 की उम्र में भी जबरदस्त फिट दिखते हैं गौतम
- फिटनेस को लेकर गौतम बताते हैं, "मैं काफी हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करके रखी है। ये सब मैंने शोज में आने से काफी टाइम पहले कॉलेज में ही स्टार्ट कर दिया था।"
- "तभी मैं जिम जाकर वर्कआउट करने लगा था और मस्कुलर बॉडी बनानी शुरू कर दी थी। मुझे याद तब मेरे सभी दोस्त पार्टी में जाते थे और मैं अपने एक पड़ोसी के साथ जिम में पसीना बहाता था।"
- "हम दिल्ली के पटेल नगर से करोल बाग तक पैदल जाते थे। इसमें 30 मिनिट लगते थे और बाद में हम 3 घंटे जिम करते थे।"
- "वहीं बात अगर फूड की करें तो मैं 1 बड़ा ग्लास अनार का जूस पीता था। मैं टीनएज से लेकर अबतक वर्कआउट करता आ रहा हूं और पूरी तरह से वेजिटेरियन हूं। यहां तक कि अंडे खान से भी बचता हूं।"
अभी भी सिंगल हैं गौतम
- सिंगल होने को लेकर गौतम कहते हैं, "मेरे पेरेंट्स हमेशा शादी के लिए दबाव बनाते हैं। लेकिन मैं तभी शादी करूंगा जब मेरा दिमाग मुझे ग्रीन सिग्नल दे देगा।"
- "मैं नहीं चाहता हूं किसी के साथ रिलेशन में रहूं और फिर 6 महीने में ब्रेकअप हो जाए।"
- "ये न सिर्फ मेरी लाइफ के लिए अच्छा होगा बल्कि उस लड़की से साथ भी ये चीजें अच्छी नहीं होगी।"
- "वैसे अब मैं फायनेंशियली और मेंटली दोनों की तौर पर स्टेबल हूं। जल्द ही मैं अपनी शादी की अनाउंसमेंट करूंगा।"
14 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे गौतम
- खबरें हैं कि 40 साल के गौतम अपने से 14 साल छोटी टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी(26) से शादी कर रहे हैं।
- दोनों 2018 में शुरुआत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
- गौतम, पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं और पंखुरी ने भी हां कह दिया है।
- गौतम और पंखुड़ी के परिवार भी आपस में मिल चुके हैं और दोनों के फैमिली मेंबर्स ने इस शादी के लिए राजी हो गए हैं।
- दोनों एक दूसरे को कुछ समय से डेट कर रहे थे और पंखुड़ी ने अब अपना घर गौतम के घर के पास ही शिफ्ट कर लिया है।
- बता दें, पंखुड़ी इन दिनों टीवी शो 'क्या कुसूर है अमला का' में नजर लीड रोल प्ले कर रही हैं।
इन शोज में काम कर चुके गौतम
- गौतम ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 1995 में 'जहां प्यार मिले' से की थी।
- इसके बाद वो 'रिश्ते'(2000), 'अपना अपना स्टाइल'(2001), 'बा बहू और बेबी'(2005),
'इंतेजार'(2008), 'आहट'(2010), 'परिचय'(2011), 'सरस्वतीचंद्र'(2013), 'सूर्यपुत्र कर्ण'(2015) जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुके गौतम
- टीवी शोज के अलावा गौतम 'अनर्थ'(2002), 'यू-बोमसी एंड मी'(2005), 'अज्ञात'(2009) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
- गौतम और जरीन की फिल्म 'अक्सर-2' छह अक्टूबर को रिलीज हो रही है।


Post a Comment