एक्ट्रेस आलिया भट्ट का पर्स छीन फरार हुआ जूनियर आर्टिस्ट
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पंजाब में डेरा डाले हुए हैं। दरअसल, उनकी एक फिल्म की शूटिंग पंजाब के कई शहरों में चल रही हैं। खासतौर पर पटियाला में फिल्म के कई हिस्से शूट किए जा रहे हैं। दो-तीन दिन पहले वे पंजाब के मलेरकोटला में भी शूटिंग के लिए पहुंची थी। यहां की मंडी में शूटिंग की गई थी। वहीं, रविवार को पटियाला के बारादरी बाग से गाड़ी में गुजर रही आलिया भट्ट का पर्स एक व्यक्ति ने छीन लिया। यह किसी स्नेचर का नहीं, बल्कि राजी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक जूनियर आर्टिस्ट का काम था। जानिए,
- पटियाला के सर्किट हाऊस में पार्टी का सीन शूट करने के बाद वह बारादरी से गाड़ी में बैठकर लौट रही थी।
- इस सीन के दौरान उन्होंने रास्ते एक व्यक्ति को पैसे देने थे, लेकिन यह व्यक्ति आलिया का पर्स छीनकर फरार हो जाता है।
- गाड़ी से उतर कर आलिया भी इस व्यक्ति के पीछे भागती है, इतने में डायरेक्टर के कट की आवाज आती है।
- यह पूरी शूटिंग शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह साढ़े छह बजे तक चली।
- रविवार दिन भर आराम करने के बाद वह शाम 5:55 मिनट पर अपने होटल से फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई।

Post a Comment