2.50 लाख में जिन्ना ने बेचा था ये बंगला, खरीदने वाले ने गंगाजल से था धुलवाया
11 सितंबर को जिन्ना की डेथ एनिवर्सिरी है। नेक्सा न्यूज़ बता रहा है, उनके दिल्ली के बंगले के बारे में।
पाकिस्ताान के फाउंडर और कायदे आजम मोहम्म्द अली जिन्ना का मुंबई में एक बंगला चर्चाओं में रहा है, लेकिन उनका एक बंगला दिल्ली में भी था। इस बंगले काे उनके ही एक भारतीय दोस्त और कारोबारी ने खरीदा था।
बताया जाता है कि उस दोस्त ने बंगले को खरीदने के बाद गंगाजल से धुलवाया था। 11 सितंबर को जिन्ना की डेथ एनिवर्सिरी है। नेक्सा न्यूज़ बता रहा है, उनके इस बंगले के बारे में। ढाई लाख में बेचा था बंगला, आज कीमत करोड़ों रुपए...
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन्ना ने 1939 में दिल्ली में अपना एक ठिकाना बनाने का फैसला कर लिया।
- काफी तलाश के बाद 10 औरंगजेब रोड (अब एपीजे अब्दुल कलाम रोड) एक का बंगला खरीदा गया। इस बंगले काे एडवर्ड लुटियन की टीम के मैंबर और कनॉट प्लेस के डिजाइनर रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था।
- करीब डेढ़ एकड़ में बने इस बंगल में दो मंजिले हैं। जिसमें 5 बेडरूम, एक बड़ा ड्राइंग रूम, मीटिंग रूम और बार हैं। आज इसकी कीमत करोड़ों रुपए है।
- पाकिस्तान जाने से पहले जिन्ना ने अपना बंगला करीब ढाई लाख रुपए में डालमिया को बेचा था। डालमिया ने बंगले को खरीदने के बाद गंगाजल से धुलवाया था।
- 1964 तक डालमिया ने इसे अपने पास रखा और फिर नीदरलैंड सरकार को बेच दिया और तबसे इसका इस्तेमाल नीदरलैंड के नई दिल्ली में एम्बेसेडर के रेसिडेंस के तौर पर किया जा रहा है।
बहन फातिमा के साथ जिन्ना पहुंचे थे खाने पर
- बता दें दिल्ली में जिन्ना के नॉन पॉलिटिशियन फ्रेंड्स की फेहरिस्त में खुशवंत सिंह के पिता सरदार सोभा सिंह और सेठ रामकृष्ण डालमिया शामिल थे।
- डालमिया की बेटी और राइटर नीलिमा डालमिया ने अपनी किताब 'द सीक्रेट डायरी ऑफ़ कस्तूरबा' में लिखा है कि "जिन्ना मेरे पिता सेठ रामकृष्ण डालमिया के साथ महज पैसे और इनवेस्टमेंट की बातें करते थे।
वे पैसे के पीर थे। हमेशा के लिए दिल्ली छोड़ने से एक दिन पहले डालमिया के सिकंदरा रोड वाले बंगले पर जिन्ना को खाने पर बुलाया गया। इस दौरान उनकी बहन फातिमा जिन्ना भी साथ थीं।"


Post a Comment