Header Ads

ये हैं वो हीरोइन्स... जिन्होंने अपनी ही फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से की शादी


कहते हैं प्यार किसी से कहीं भी किसी भी वक्त हो जाता है। प्यार उम्र या फिर रंग रूप नहीं देखता...बस हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ इन भारतीय अभिनेत्रियों के साथ। जिन्होंने फिल्म में एक्टिंग करते करते किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से ही शादी कर ली। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में

श्रीदेवी और बोनी कपूर

श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म ‘सोलहवां सावन’ (1979) थी। और इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे बोनी कपूर। बोनी कपूर उन दिनों से ही श्रीदेवी  पर फिदा था। उन्होंने 1984 में मोना कपूर से अरेंज मैरिज की अपनी फिल्म ‘मि. इंडिया’ में फीमेल लीड उन्होंने श्रीदेवी को ऑफर किया। श्रीदेवी की मां ने 10 लाख फीस मांगी तो बोनी ने 11 लाख दिए। बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे इसलिए श्रीदेवी असमंजस में थी। लेकिन मां की बिगड़ती हालत ने श्रीदेवी और बोनी कपूर को एक कर दिया। बोनी  कपूर ने श्रीदेवी की इतनी मदद की कि बोनी के लिए खास जगह बन गई। फिर 1996 में दोनों ने शादी कर ली,

उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी

उदिता का करियर भट्ट कैंप की फिल्म ‘पाप’ से शुरू हुआ था। उदिता और मोहित उन दिनों एक दूजे के करीब आए जब  उदिता ने दूसरी फिल्म जहर की। जहर के डायरेक्टर मोहित ही थे। दोनों पहली फिल्म के समय से ही दोस्त हो गए थे। धीरे धीरे उदिता और मोहित की दोस्ती प्यार में बदल गई। 29 जनवरी 2013 को इन्होंने शादी कर ली।

कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप

अनुराग ने अपनी फिल्म ‘देव डी’ (2008) के लिए कल्कि को चुना था। दरअसल, अपनी पहली पत्नी से ब्रेकअप के बाद अनुराग काफी टूट चुके थे। हर वक्त एक कमरे में बंद होकर शराब में डूबे रहते थे। लेकिन जब उन्होंने होश संभाला तो कल्कि से मुलाकात हुई। अनुराग ने कल्कि को फिल्म भी दे दी। शूटिंग के बाद अनुराग उनके साथ डेट पर जाने लगे। फिर उन्होंने कल्कि को प्रपोज कर दिया। 2009 में अनुराग ने आरती से तलाक ले लिया और कल्कि के साथ लिव-इन में रहने लगे। हालांकि अब दोनों अलग हो गए हैं।

 राम्या कृष्णन और कृष्णा वाम्सी

‘बाहुबलीः द कनक्लूजन’ और इससे पहले ‘बाहुबलीः द बिगिनिंग’ में सिवगामी की जोरदार भूमिका करने वाली राम्या कृष्णन ने भी एक डायरेक्टर से प्यार हो गया। वे तेलुगु फिल्म ‘चंद्रलेखा’ (1998) के सेट पर डायरेक्टर कृष्णा वाम्सी से मिली थीं जिसकी वे हीरोइन थीं।  11 जून 2003 को हैदराबाद के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।