Header Ads

अभी-अभी: रिपोर्ट में हुआ खुलासा, रेलवे की लापरवाही से पटरी से उतरी कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी। इस घटना में सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तकल एक्सप्रेस रेलवे की लापरवाही की वजह से हादसे का शिकार हुई।

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी जो कि खतौली के पास पटरी से उतर गई और इसके पांच डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में 23 लोगों की जान चली गई थी।

रिपोर्टों के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। बताया जा रहा था कि ट्रैक पर काम चल रहा था। पटरी कटी हुई थी और आशंका है कि इसी कारण हादसा हुआ। अब इस खबर पर उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने भी मुहर लगाई है।

रिपोर्ट के बाद अब साफ हो गया है कि रेल हादसा रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ है। पटरी पर काम कर रहे लोगों को सूचना देनी चाहिए थी।