Header Ads

ये हैं टीवी की बला की खूबसूरत सिंगल एक्ट्रेसेस, खुश हैं अपनी लाइफ से


बॉलीवुड के स्टार्स के साथ-साथ टीवी के स्टार्स के भी बहुत फैन्स हैं. हर कोई इनकी लाइफ से जुड़ी हर एक चीज़ से वाकिफ होना चाहते हैं. वैसे तो इन सब की लाइफ में कोई न कोई बात होती ही रहती है.

टीवी के ऐसे कई स्टार्स हैं जो कभी न कभी किसी के साथ घूमते नज़र आ ही आते हैं. उनमें से कुछ इन रिश्तो को शादी का नाम दे चुके हैं. तो कुछ अभी तक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बताते हैं जो अब सिंगल हैं और अपनी लाइफ में ही खुश हैं.

टीवी के वो सिंगल सितारे जो सिंगल होते हुये भी अपनी लाइफ ले खुश हैं

1.शिल्पा आनंद

इन्होंनें अपनी करियर के शुरुआत “दिल मिल जाये” डेली सोप से किया था. उसके बाद इन्होनें कई और भी सीरियल में काम किया है.

2.राधिका मदन

इन्होंनें अपनी करियर की शुरुआत “मेरी आशिकी तुम से ही” से किया था. इनकी खूबसूरती के चर्चे बहुत दूर-दूर तक हैं. टीवी पर आने से पहले ये दिल्ली में डांस सिखाती थी.

3.निया शर्मा

इन्होंनें अपने करियर की शुरुआत “एक हजारों में मेरी बहना है” से किया था. उससे पहले ये “फियर फैक्टर” में भी आई थी. पिछले साल निया का नाम एशिया में टॉप 3 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में आया था.

4. अंकिता लोखंडे

इन्होंनें अपने टीवी करियर की शुरुआत “पवित्र रिश्ता” से की थी.  उसके बाद ये “झलक दिखला जा” में भी आई.

5. शक्ति मोहन

इन्होंनें डांस इंडिया डांस में भाग लिया था. जिसके बाद से इनका करियर को पंख लग गए. आज ये डांस प्लस में जज बन गयी हैं.

6. गौहर खान

ये टीवी की मशहूर अदाकारा हैं. इन्होंने फियर फैक्टर से अपने करियर की शुरुआत की. अभी तक इन्होनें कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हाल में ही इनकी फिल्म “बेगम जान” रिलीज़ हुई थी.

7. प्रीतिका राव

इन्होंनें अपने करियर की शुरुआत “बे इंतहा” सीरियल से की थी. जिसके बाद इन्होंने कई और भी सीरियल में काम किया.

8. छबि पाण्डेय

इन्होंनें अपने करियर की शुरुआत “एक बूँद इश्क” से की थी. जिसके बाद ये बंदन सीरियल में भी काम कर रही हैं.

9.श्रद्धा आर्या

इन्होंनें अपने करियर की शुरुआत “कुंडली भाग्य” से की थी. जिसके साथ ये कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

10.जेनिफर विंगेट

इन्होंनें अपने करियर की शुरुआत 2001 में “कुसुम” सीरियल से की थी. जिसके बाद कई बड़े सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं.