मॉडल्स को भी पोर्न स्टार समझते हैं लोग, वेबकैम गर्ल ने किए एेसे खुलासे
ब्रिटेन की एडल्ट मॉडल डैनी हारवुड ने अपनी इंडस्ट्री के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। डैनी के अनुसार मॉडल होने के बावजूद उन्हें पोर्नस्टार समझा जाता है, लोग उन्हें इस काम से जानते हैं जो वो करती ही नहीं है।
डैनी के अनुसार वे प्लेब्वॉय मैग्जीन के साथ न्यूड पोज कर चुकी हैं और एडल्ट वैबसाइट की लाइव चैट को होस्ट करती हैं लेकिन वे पोर्नस्टार नहीं हैं। जल्दी छोड़ना चाहती हैं जॉब...
-35 साल की ये खूबसूरत मॉडल जल्द ही अपने जॉब छोड़ना चाहती है। डैनी ने कहा कि उनकी जॉब से उन्हें बहुत पैसा मिलता है। इस पैसे से वे खुदका घर खरीदने के साथ-साथ दुनिया भर घूम चुकी हैं और आराम से जिंदगी गुजार सकती हैं। इसलिए अब जल्द ही वे इस जॉब को छोड़ देंगी।
जब सड़कों पर गंदी बातों करते हैं लोग
- डैनी ने अपना सबसे खराब एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि जब उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली बार एक एडल्ट मैग्जीन के लिए न्यूड पोज किया तो सड़क पर उन्हें लोगों ने तुरंत पहचान लिया। कुछ लोग उनसे गंदी बातें भी करने लगे थे। तब वे काफी डर गई थीं।
वेबकैम चैट के दौरान नहीं रहती हैं अकेली
- Babestation पर लाइव चैट के दौरान डैनी परफॉर्म करती हैं, इस दौरान वे कई बार न्यूड पोज करती हैं, पर वे अकेली नहीं होती हैं। चारों और वेबसाइट के क्रू के साथ डायरेक्ट से लेकर प्रड्यूसर तक मौजूद रहते हैं।
टीवी सेक्स चैनल की रही हैं होस्ट
- डैनी टीवी सेक्स चैनल Babestation की रेग्युलर होस्ट रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके ३७००००, फॉलोअर्स हैं।


Post a Comment