Header Ads

पराए नहीं, सगों को भी उधार न दें अपनी ये चीजें, जान को हो सकता है खतरा



आज एक समय में आप ये बात तो समझते होंगे कि किसी को पैसे उधार नहीं देने चाहिए। ऐसा इसलिए कि अपने ही पैसों की वसूली करने में हालत खराब हो जाती है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जिन्हें अपने सगों को भी नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी जान भी मुसीबत में डाल देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में। सामान नहीं, बीमारियां कर रहे हैं एक्सचेंज...



हर इंसान के ईयर वैक्स में यूनिक बैक्टीरियल फ्लोरा बैलेंस होता है, जो ईयरफोन शेयर करने पर डिस्टर्ब हो जाता है। इसकी वजह से कानों के इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कोई ईयरफोन मांगे तो उसे मना कर देना चाहिए।


तौलिया हमारे शरीर से नमी को सोखता है। उसके अंदर बड़ी मात्रा में बैक्टीरिया और फंगस पाए जाते हैं। तौलिए को किसी और के साथ शेयर करने से इनके फैलने के बहुत ज्यादा आसार रहते हैं।




हमें किसी और की कंघी को इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए। हो सकता है कि उसके बालों में डैंड्रफ, हेयर फॉल या किसी तरह की एलर्जी हो। यह आपको भी लग सकती है।



हमें किसी और को अपना हेलमेट देने या लेने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से भी उसके बालों की दिक्कत हमारे बालों में आ सकती है। तो जान गए ना आप ये तमाम बातें। बस तो फिर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा।



अक्सर लड़कियां आपस में लिपस्टिक या लिप ग्लॉस शेयर कर लेती हैं, मगर इससे हर्पस और फंगल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। हर्पस एक तरह का इंफेक्शन होता है, जो हर्पस नाम के वायरस के कारण फैलता है। अगर हर्पस एक बार हो जाए तो इसका 100 प्रतिशत इलाज भी संभव नहीं है।



ट्विजर, नेल क्लिपर्स, रेजर जैसी कॉस्मेटिक एसेसरीज को किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए। जब इनका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो इनकी सतहों पर ब्लड के माइक्रोस्कोपिक ड्रॉपलेट्स आ सकते हैं। ऐसे में अगर इन्हें किसी और के साथ शेयर किया जाए तो हर्पस और दूसरे तरह के फंगल इंफेक्शन्स फैलने का खतरा रहता है।



चेहरे के मेकअप में इस्तेमाल होने वाली स्किन केयर एसेसरीज जैसे ब्रशेज, स्पॉन्ज व मसाज रोलर्स को लगातार इस्तेमाल करने से इन पर बैक्टीरिया एकत्रित हो जाते हैं। इससे चेहरे पर मुहांसे और पपड़ी जमने की समस्या हो सकती है।


अक्सर हमारे घर आने वाले मेहमान हमारे इनडोर शूज का इस्तेमाल कर लेते हैं। मगर पसीने के कारण उनमें बैक्टीरिया पनप जाते हैं। गीले पैरों के साथ इन्हें पहनने से वो और ज्यादा तेजी से बढ़ने लग जाते हैं। ऐसे में हमें इन्हें किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।



हेयर क्लिप्स और हेयर कर्लर को किसी और के साथ शेयर करने से जुएं फैलने का खतरा रहता है। कर्लर और मेटल क्लिप्स को हर महीने साबुन के गर्म पानी से धोते रहना चाहिए।