Header Ads

शराब के बिना पूरी नहीं होती थी RK Studio की पार्टियां


1948 में स्थापित आरके स्टूडियो में होने वाली पार्टी में आने वालों के लिए शराब पीना कम्पसरी होता था।

शनिवार को चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो में आग लग गई। हालांकि, इस आग से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें कि 1948 में स्थापित इस स्टूडियो में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। खासतौर पर आरके बैनर तले बनने वाली फिल्मों की शूटिंग यहीं हुआ करतीं थीं।

यहां होने वाली पार्टियों को लोग आज भी याद करते हैं। पार्टी में आने वालों के लिए शराब पीना कम्पसरी होता था। इस स्टूडियो में होने वाली होली में शामिल होने के लिए सिने जगत का हर व्यक्ति उत्सुक होता था। आज आपको आरके स्टूडियो से जुड़े कुछ किस्से और यहां होने वाली पार्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं। न भूलने वाली होली...

आरके स्टूडियो में होने वाली होली फिल्म जगत की सबसे फेमस होली मानी जाती है। राज कपूर ने 60 के दशक में ही अपने इस भव्य स्टूडियो में होली और गणशोत्सव दो बड़े त्योहार शुरू किए थे। गणेशोत्सव तो अभी भी मनाया जाता है, लेकिन राज कपूर के जाने के बाद होली का आयोजन बंद हो गया।

उनके रहते यहां होने वाली होली में फिल्म जगत से हर छोटा-बड़ा कलाकार शामिल होता था। अमिताभ बच्चन से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा, जीनत अमान, राजेंद्र कुमार, नरगिस, सितारा देवी, शंकर-जयकिशन जैसी कई हस्तियां इसमें शामिल होती थीं।