Header Ads

प्रोफेसर मां को बेटी ने बताई दादा की हरकत, कहा- वो कपड़ों में हाथ डालते हैं




 एक 6 साल की पोती के साथ उसके दादा ने लगातार छेड़छाड़ की। हालात यह हो गई कि लड़की दादा के सामने जाने से डरने लगी। एक दिन मां ने कारण पूछा तो लड़की ने रोते हुए बताया कि दादाजी उसके शरीर पर ऐसे हाथ लगाते हैं। यह सुनते ही प्रोफेसर मां थाने रिपोर्ट लिखाने जाने लगी तो पति ने धमकी दी यदि वह पुलिस में गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। प्रोफेसर ने परवाह नहीं की और मंगलवार की रात को अपनी एक फ्रेंड के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया


 पति-पत्नी दोनों प्रोफेसर हैं। उनकी एक 6 साल की बेटी है। कुछ दिन पहले प्रोफेसर ने अपनी इस बेटी को राजस्थान के झूंझनू में रहने वाले वाले अपने पिता के पास छोड़ दिया था।
-24 सितंबर को यह लड़की अपने पेरेंट्स के पास लौटकर आई। लड़की गुमसुम थी। पेरेंट्स ने उसे फिर से दादा के पास झुंझनू भेजने की बात कही तो वह रोने लगी।

-मां ने बेटी से पूरी बात पूछी तो उसने बताया कि दादाजी उसके अंदरुनी अंगों को हाथ लगाते थे और लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे। यह सुनकर मां हैरान रह गई।


पत्नी ने अपने हसबैंड को पूरा मामला बताया तो उसने अपने पिता का ही पक्ष लेते हुए कहा कि यदि उनके खिलाफ शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। यह सुनकर महिला प्रोफेसर हैरान रह गई और उसने अपनी एक फ्रेंड से मदद मांगी। फ्रेंड ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। मां का भी मानना था कि यदि वह चुप बैठेगी तो उसकी बेटी के साथ कुछ भी गलत हो सकता है।


- महिला प्रोफेसर अपनी फ्रेंड के साथ मंगलवार की रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के दादा के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके केस डायरी झुंझनू पुलिस के पास भेजी गई है।