Header Ads

कान पकड़कर छात्र बोलता रहा सॉरी, गुस्से में मैम रुला-रुलाकर उसे पीटती रहीं


कानपुर. यहां मंगलवार को एक टीचर ने बच्चे को इतना पीटा की उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया।

यहां मंगलवार को एक टीचर ने बच्चे को इतना पीटा की उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। उसका कसूर इतना था कि वह अपने क्लासमेट से बात कर रहा था। बच्चे ने गार्ड की मदद से परिजनों को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर प्रिंसि‍पल ने आरोपी टीचर को निकाल दिया है।

ये है पूरा मामला.

- जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के हेमंत बिहार के रहने वाले अनूप का बेटा अभिनव (14) स्टेपिंग स्टोन इंटरमीडिट कॉलेज में 8वीं का स्टूडेंट है।

- अभिनव ने बताया, स्कूल में 7वां पीरियड चल रहा था। तभी वो क्लासमेट से बात करने लगा। यह देख क्लास के मॉनीटर ने हमारा नाम नोट करके मोरल साइंस की टीचर निधी को दे दिया।

- इसके बाद टीचर ने एक-एक करके हमें पीटना शुरू कर दिया। तीसरा नंबर मेरा आया। लकड़ी के डेस्टर से मुझे मारना शुरू कर दिया। माफी मांगी लेकिन उन्होंने एक न सुनी। इतना पीटा कि दाएं हाथ की कलाई के पास हड्डी टूट गई। छुट्टी होने के बाद मैंने गार्ड का फोन लेकर पापा को सूचना दी।
प्र‍िंसिपल से की शिकायत

- अनूप ने बेटे की पिटाई की शिकायत प्रिंसि‍पल कृष्णा वाधवा से की। उन्होंने टीचरको बुलाया लेकिन वो पीटने की बात से पलट गईं।

- क्लास में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाली गई तो उसमें साफ दिख रहा था कि टीचर बच्चे की पिटाई कर रही है। इसके बाद, प्रिंसि‍पल ने टीचर को स्कूल से निकाल दिया।

- बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया। पिता ने इस घटना की जानकारी गोविंदनगर थाने में लिखित तौर पर दी।

- गोविंदनगर इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने कहा, ''स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। हालांकि हाथ नहीं टूटा है। मामले की जांच रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज को दी है। टीचर दोषी पाई गई तो कार्रवाई होगी।''

23 सितंबर को कानपुर में आया था ऐसा ही मामला, 11वीं के स्टूडेंट ने की थी सुसाइड की कोश‍िश
- डीपीएस कॉलेज कल्यानपुर का स्टूडेंट टीचर्स द्वारा प्रताड़ित होने के बाद सुसाइड करने की कोशिश की। छात्र ने सुसाइड नोट भी लिखा।

जिसमें उसने 4 महिला टीचरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उसने पहले नींद की गोलियां खाई फिर फिनायल पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

15 सितंबर को गोरखपुर में भी आया था टीचर के टॉर्चर का मामला

- नवनीत सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल में 5th क्लास में पढ़ता था। 15 सितंबर को उसने स्कूल से लौटने के बाद जहरीला पदार्थ खाया।

5 दिन बाद उसकी मौत हो गई। नवनीत की स्टडी टेबल पर उसका सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने स्कूल के 2 टीचर्स पर टॉर्चर का आरोप लगाया था।