Header Ads

रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस है 'इश्कबाज' बहू, कश लगाने में भी नहीं है पीछे


टीवी सीरियल 'इश्कबाज' में अनिका का किरदार निभा रही सुरभि चांदना 25 साल (11 सितंबर) की हो गई हैं। सीरियल में वे ओबेरॉय फैमिली की बहू यानी शिवाय सिंह ओबेरॉय (नकुल मेहता) की वाइफ का रोल प्ले कर रही है। टीवी पर बहू का किरदार निभाने वाली सुरभि रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है। सिगरेट के कश लगाने में माहिर सुरभि कारपोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं।


मुंबई में जन्मीं सुरभि पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में कई कमर्शियल ऐड में काम किया है। उन्हें सबसे पहले 'कुबूल है' सीरियल में काम करने का ऑफर मिला। कई छोटे-छोटे रोल करने वाली सुरभि को स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में लीड रोल करने का मौका मिला। बता दें कि सुरभि इन दिनों कारपोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी और करन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। वैसे सुरभि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।



उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2009), 'एक ननद की खुशियों की चाबी.. मेरी भाभी' (2013), 'कुबूल है' (2015), 'आहट' (2015), 'दिल बोले ओबेरॉय' (2017) में काम किया है। वे 2014 में आई फिल्म बॉबी जासूस में भी नजग आ चुकी हैं।