सऊदी में रोबोट को मिली नागरिकता, तो सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक
सऊदी अरब दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां इंसानों के अलावा एक रोबोट को भी देश का नागरिक बनाया गया हो। ‘सोफिया’ नाम के इस रोबोट की खासियत है कि इसे इंसानों के साथ रहने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, इस कदम के बाद से ही सोशल मीडिया पर सऊदी अरब का मजाक उड़ना शुरू हो गया है। ट्विटर पर सोफिया ‘कॉल्स फॉर ड्रॉपिंग गार्जियनशिप’ ट्रेंड कर रहा है। लोग यहां के कानून का हवाला देते हुए देश में महिलाओं को मिले अधिकारों पर कमेंट्स कर रहे हैं।
- ट्विटर पर एक यूजर ने सऊदी के कानून का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘‘सोफिया तुमको नागरिकता मिल गई है इसलिए अब तुम्हें भी पब्लिक में बिना बुर्का या हिजाब पहने बिना नहीं निकलना चाहिए।”
- वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि सऊदी अरब में महिलाओं से ज्यादा रोबोट्स को अधिकार मिलने लगे हैं और वो भी तब जब रोबोट पर एक महिला का खोल चढ़ा है।
- मुर्तजा हुसैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘कफाला वर्कर्स और यहां के विदेशियों से पहले ही रोबोट को नागरिकता मिल गई।’
- लेबनानी पत्रकार करीम चहायब ने लिखा, ‘‘क्या जमाना आ गया है। लाखों लोगों की कोई पहचान ही नहीं है और रोबोट को नागरिक बना दिया।’’
- मोउदी अल-जोहानी ने लिखा ‘मैं सोच रही थी कि अब सोफिया अपने परिवारवालों की मर्जी के बिना बाहर जा पाएगी या नहीं।”
- सोफिया चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशन्स को पहचानने के साथ-साथ किसी से भी नॉर्मल बातचीत कर सकती है। इसमें इंसान की तरह अलग-अलग इमोशंस हैं।
- हमारी आंखें तेज या धीमी रोशनी के हिसाब से बदलती हैं, वैसी ही सोफिया की भी आंखें बनाई गई हैं। वह टॉक शो में ‘रॉक, पेपर, सीजर’ गेम जीत चुकी हैं।

Post a Comment