Header Ads

जब नानी सास से मिलने पहुंची थीं ऐश्वर्या, एक झलक पाने लग गई थी भीड़


ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 44वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

 बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू गुपचुप तरीके से दो बार भोपाल आ चुकीं हैं। पहली बार ऐश्वर्या राय साल 2013 में मौसी सास रीता वर्मा एवं राजीव वर्मा के छोटे बेटे तथागत की शादी में शामिल होने भोपाल आईं थीं। वहीं, दूसरी बार नानी सास इंदिरा से मिलने मार्च 2015 में भोपाल आईं थीं।

पहली बार बेटी को साथ लेकर भोपाल आईं थीं ऐश्वर्या
खुद को 'भोपाल का जमाई' कहने वाले बिग-बी कभी सास इंदिरा से मिलने तो कभी फिल्मों की शूटिंग के लिए कई बार भोपाल आ चुके हैं। साल 2015 में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' की शूटिंग के लिए जब बिग-बी भोपाल में थे। उसी दौरान बेहद गुपचुप तरीके से अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन के साथ भोपाल पहुंचे थे।

-अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के आने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके फैंस एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। एक साथ इतनी भीड़ और मीडिया को देख आराध्या काफी डर गई थी, जिसे ऐश्वर्या ने अपनी गोद में उठाकर छिपा लिया था। भीड़ से निकलकर बच्चन परिवार शहर के अंसल अपार्टमेंट पहुंचा था। यहां पूरा दिन ऐश्वर्या ने अपनी नानी सास के साथ गुजारा था।
-जिस वक्त अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या अंसल अपार्टमेंट में इंदिरा भादुड़ी के साथ वक्त गुजार रहे थे, उस वक्त अपार्टमेंट के बाहर मौजूद सैकड़ों फैन उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे। जैसे ही अभिषेक बच्चन को बाहर खड़े फैंस के बारे में बताया गया, वे फौरन उनसे मिलने के लिए बाहर आए। कुछ घंटे नानी सास के साथ गुजारने के बाद ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक बच्चन वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए।
शादी में पहुंचा था बच्चन परिवार
5 दिसंबर 2013 को भोपाल में हुई राजीव वर्मा के छोटे बेटे तथागत की शादी में सदी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंची थीं। भोपाल में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में बिग-बी प्राइवेट प्लेन से पहुंचे थे, वहीं बी-टाउन के कई सितारों ने शादी की शान बढ़ाई थी। फेरों के बाद जैसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या को गोद में लिए फंक्शन में पहुंची थीं, सैकड़ों आंखें बस बच्चन परिवार की बहू और नन्ही परी आराध्या की तरफ घूम गईं थी। पूरी शादी में बच्चन परिवार आकर्षण का केंद्र रहा था।