Header Ads

तो इस वजह से अक्षय नहीं करते प्रियंका के साथ काम, दोस्त ने किए खुलासे


 अक्षय कुमार और फिल्ममेकर सुनील दर्शन की जोड़ी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई फिल्में दी है। इनमें ‘जानवर’, ‘एक रिश्ता’, ‘हां मैंने भी प्यार किया’, ‘मेरे जीवन साथी’ और ‘अंदाज’, जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। दोनों ने मिलकर सात साल में सात फिल्में की थी। दोनों की 2006 में आखिरी फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ थी। इसके दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया।


अक्षय इसलिए हो गए थे प्रियंका की फिल्मों से दूर


अंदाज (2003) और ऐतराज (2004) के सफलता के बाद अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की हिट जोड़ी बन गई। इसके साथ ही उनके बीच अफेयर की कई खबरें भी बनी, जिससे अक्षय और ट्विंकल खन्ना के बीच समस्याएं पैदा होने लगी। इसके बाद बाद प्रियंका की फिल्म से अक्षय अचानक ही बाहर हो गए। सुनील बताते हैं कि ‘बरसात’ (2005) के लिए हमने अक्षय और प्रियंका के साथ कुछ सीन (एक गाना भी शामिल) शूट किए थे। हालांकि, उस दौरान प्रियंका और अक्षय के बीच कुछ आंतरिक समस्याएं दिखने लगी थीं। इस बारे में मुझे बताया गया था कि अक्षय के पास डेट्स नहीं है और वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। इसके बाद हमने बॉबी देओल को लेकर फिल्म को दोबारा शूट किया।


बॉलीवुड में कई जोड़ियों की तरह सुनील और अक्षय को हिट जोड़ी के रूप में जाना जाता है। सुनील बताते हैं कि हमारी जोड़ी संयोगवश ही बनी है। जब हम पहली फिल्म साथ में कर रहे थे तो कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय पर पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं था। 90 के दशक में उनकी १४,16 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी।



अक्षय और सुनील की पहली फिल्म ‘जानवर’ (1999) थी। जिसमें सनी देओल का कास्ट किया जाना था। सुनील बताते हैं कि जब पहली बार अक्षय का कॉल आया, उस समय मैं सनी देओल के के लिए ‘जानवर’ की स्क्रिप्ट लिख रहा था। जब मैंने इसकी कहानी सनी देओल को सुनाई तो उन्हें यह समझ में नहीं आई। वे चाहते थे कि मैं इस पर दोबारा काम करूं। फिर मैं स्क्रिप्ट को लेकर एक बड़े स्टार को सुनाने के लिए निकल पड़ा। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। मैं उनसे इसके बारे में उनसे चर्चा भी की थी। उस दौरान अक्षय कुमार ने कॉल करके कहा कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं। जह हम पहली बार मिले तो मैंने देखा कि वे बहुत हैंडसम है और जानवर के किरदार के लिए फिट है। फिर बाद में मैंने उस बड़े स्टार को कॉल करके बताया कि मैं जानवर अक्षय के साथ करूंगा।



काजोल ने अक्षय के साथ ‘ये दिल्लगी’ (1994) में काम किया था। इसके बाद ये जोड़ी जानवर में भी दिखने वाली थी, लेकिन किसी कारण से काजोल प्रोजेक्ट से बाहर हो गई। इसके बाद करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्‌टी को फिल्म के लिए कास्ट किया गया। इस बारे सुनील का कहना हैं कि उन दिनों करिश्मा कपूर टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं और खुशी की बात यह थी कि उस दौरान उनसे मेरी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन मैं इस बात से चिंतित था कि अक्षय की लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते कहीं करिश्मा उनके साथ काम करने से मना ना कर दे। खैर, उन्होंने सब कुछ सही रहा और करिश्मा ने उनके साथ काम करने के लिए अपनी हामी भर दी। जहां तक काजोल का सवाल है, तो उस दौरान अजय देवगन से उनकी शादी हुई थी, जिसके कारण वे डेट्स नहीं दे पा रही थी। फिर हमने शिल्पा से मुलाकात की और उन्होंने फिल्म साइन की।


हम ‘अंदाज’ फिल्म के लिए ‘रब्बा इश्क ना होवे’ गाने की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान लारा और अक्षय के साथ पहाड़ पर डांस कर रही थी। तभी अचानक तेजी से समुद्र की लहरें आई और लारा से टकरा गई। इससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे समुद्र में गिरने ही वाली थी कि अक्षय ने लारा को पकड़ लिया और उन्हें सुरक्षित बचा लिया। सुनील हसते हुए बताते हैं कि अक्षय माचोमैन है। उन्होंने सेट पर एक्सीडेंट से कई एक्ट्रेस को बचाया है।

अक्षय और सुनील ने साथ में आखिरी फिल्म ‘दोस्ती: फ्रैंड्स फोरेवर’ की थी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बाद हमारे रास्ते अलग हो गए। सुनील ने आगे बताया कि इस फिल्म के बाद हमने लगभग एक दशक से एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट नहीं किया और ना ही मुलाकात की। उनके 50वें दिन पर उन्हें ढेर सारी बधाइया देता हूं।