जानें इस स्टार किड्स के बारे में, जिन्होंने बॉलीवुड को 'ना' कहा
बॉलीवुड के स्टार कुछ ऐसे भी है जिन्होंने अपने बच्चों को लाइम लाइट से दूर रखा। वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्होंने खुद दूर रहने का फैसला लिया है और उन्हें अपने इस फैसले पर खुशी है। आईए जानें ऐसे कितने स्टार किड्स जिन्होंने बॉलीवुड को ना कहा... श्वेता नंदा बच्चन जिन्होंने मॉडल के तौर पर काफी रैंप वाक किया है
लेकिन उन्होंने इसे शौक की तरह ही लिया कभी इस फिल्ड में सक्रिय होने की नहीं सोची। श्वेता अमिताभ और जया की लाडली बेटी है जिन्होंने एक्टिंग को प्रोफेशनली नही लिया साथ ही कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आई।
१. रिद्धिमा कपूर
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर को हमेशा से डिजाइनिंग में अपना करियर शुरू करना था। इसलिए जब उनकी कजिन सिस्टर्स बी-टाउन में अपने हुस्न और एक्टिंग के जलवे बिखेर रही थी तब उन्होंने इस लाइमलाइट से दूर रहने में ही समझदारी समझी। रिद्धिमा कपूर ने ज्वैलरी डिजाइन को करियर के रूप में चुना। आज ज्वैलरी डिजाईन के क्षेत्र में उनका जाना माना नाम है।
२. अहाना देओल
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल ने भी बॉलीवुड में कभी आने का मन नहीं बनाया। वो अपनी माँ हेमा मालिनी की तरह ट्रेन्ड ओडिसी डांसर हैं। इतना ही नहीं अब अहाना शादी कर अपनी दुनिया में सेटल हैं।
३. सबा अली खान
आपको शायद नही पता हो लेकिन सैफ अली खान की सोहा अली खान के अलावा एक और बहन है जिसका नाम सबा अली खान है सबा का खुद का ज्वेलरी डिजाइन का बिजनेज और अक्सर अपने बिजनेज में व्यस्त रहती है।


Post a Comment