2018 में बॉलीवुड के ये दो स्टार्स करेंगे धमाकेदार एंट्री, एक साथ तीन-तीन फिल्मों में आएंगे नजर
इस साल सलमान खान की ना ही सलमान का जादू चल पाया ना ही शाहरुख। लेकिन बॉलीवुड के इन दो स्टारों एक्टर्स ने एक अच्छी शुरूआत की बल्कि बॉक्स आफिस पर उनकी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई भी की।
जा हां हम बात कर रहे हैं, अजय देवगन और अक्षय कुमार की। बता दें, 2018 में जहां सलमान, शाहरुख.. एक एक फिल्म के साथ नजर आने वाले हैं.. वहीं, अक्षय कुमार और अजय देवगन तीन- तीन फिल्मों के साथ तैयार हैं। कोई शक नहीं कि अजय देवगन और अक्षय कुमार 2018 में बैक टू बैक धमाका करने वाले हैं।
अक्षय की फिल्म 2.0, गोल्ड और पैडमैन की रिलीज डेट पहले ही फाइनल कर दी गई है। वहीं अजय अपनी फिल्मों को लेकर धीरे-धीरे संस्पेंस खोल रहे है। सुपरस्टार ने खुद कंफर्म किया है कि 2018 में उनकी तीन फिल्में आएंगी। रेड, लव रंजन की रोमांटिक- कॉमेडी तो फाइनल है। अभी तक उन्होंने अपनी तीसरी फिल्म को लेकर घोषणा नहीं की है।
वहीं अजय देवगन की फिल्मों की बात करें तो उनकी लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों की वजह से उन्हें हिट फिल्म की जरूरत थी। बादशाहो ने वो कमी पूरी कर दी है। वहीं अक्षय कुमार का गोल्डेन पीरियड चल रहा है। उनकी लगातार आने वाली फिल्में अहम मु्द्दों पर बेस्ड है।


Post a Comment