इनकी बॉडी को अंदर से खा रहे थे कीड़े, गर नहीं चलता पता तो हो जाती मौत
हमारी बॉडी पर लगे छोटे-मोटे खरोचों को हम ज्यादातर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन कई बार ये खरोंच हमें बड़ी मुश्किल में डाल देते हैं।
इन छोटे घाव के जरिए कुछ कीड़े हमारी बॉडी के अंदर चले जाते हैं। जिंदा रहने के लिए ये हमारी बॉडी पर निर्भर करने लगते हैं और अंदर ही अंदर हमें खाने लगते हैं। आज हम आपको ऐसे ही ५ मामलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब इंसानों की बॉडी के अंदर से खाते कीड़ों को बाहर निकाला गया था। ऑपरेशन के लिए काटी गई स्किन से घुसा कीड़ा
पेट के अंदर घूम रही थी माचिस की तीली बराबर मकड़ी
लेकिन जब उनके पेट में दर्द बढ़ने लगा तो उन्होंने जांच करवाई। रिपोर्ट्स देख डायलन भी हैरान थे। दरअसल, उनकी बॉडी के अंदर एक ट्रोपिकल मकड़ी रह रही थी। डॉक्टर ने बताया कि उनके ऑपरेशन के लिए काटे गए स्किन के जरिए ये मकड़ी उनकी स्किन के अंदर चली गई थी। बाद में सर्जरी के जरिए मकड़ी को बाहर निकाला गया।
कीड़े ने पैर में किया छेद
यूके में रहने वाले मैथ्यू जब काम के सिलसिले में अफ्रीका गया तो वहां से अकेले नहीं आया। उसके पैरों के अंदर चिगो फ्ली नाम के कीड़े ने बच्चे दे दिए थे। अचानक मैथ्यू के पैरों के अंदर कुछ चलता हुआ महसूस हुआ। जब उसने देखा तो उसे अपने पैरों के अंदर एक छेद दिखा। मैथ्यू ने तुरंत डॉक्टर्स को दिखाया जहां सर्जरी के जरिए उसके पैरों से लार्वा निकाले गए।
दिमाग से आ रही थी झनझनाने की आवाज, जांच के बाद पता चली ये सच्चाई
अमेरिका में रहने वाले एरोन डलास जब बेलीज से छुट्टियां मना कर वापस घर आए, तो कुछ ही दिनों में उन्हें अपने दिमाग में कुछ चलने की आवाज आने लगी। धीरे-धीरे उसे अपने दिमाग में कुछ चलता हुआ सा भी महसूस होने लगा। जब उसने डॉक्टर से कंसल्ट किया तो पता चला कि उसके सिर में किसी कीड़े ने अंडे दे दिए थे। जिनसे निकले बच्चे अब उसके दिमाग में घूम रहे थे। ऑपरेशन के जरिए कीड़ों को बाहर निकाला गया।
आंखों में घूम रहा था पांच इंच का कीड़ा
भारत में रहने वाले पी.के कृष्णामूर्ति की आंखों में दो हफ्ते से काफी इरीटेशन हो रही थी। पहले उन्होंने इसे इग्नोर किया। लेकिन जब प्रॉब्लम बढ़ती गई, तो उन्होंने डॉक्टर्स को दिखाया। जब डॉक्टर्स ने जांच की तो पता चला कि शख्स की आंखों में पांच इंच का कीड़ा रह रहा था।
कपल्स की बॉडी में थे स्किन खाने वाले कीड़े
वेकेशन मनाने गए सिडनी के कपल ब्रायन और एली को क्या पता था कि बोलीविया की छुट्टियां उन्हें मौत के मुंह तक पहुंचा देंगी। छुट्टियों के बाद दोनों को बॉडी में इचिंग होने लगी। जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उनकी स्किन के अंदर बॉटफ्लाई के कई बच्चे मौजूद थे।

Post a Comment